सोनवर्षा,सहरसा/ बसनही थाना पुलिस व काशनगर ओपी पुलिस ने अलग अलग जगह छापेमारी अभियान चला 30 लीटर देशी महुआ शराब के साथ एक महिला समेत पांच शराब कारोबारी के अलावा शराब के नशे में 9 लोगो को गिरफ्तार कर लिया।

विज्ञापन
इस बाबत थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि चकला गांव निवासी महिला शराब कारोबारी अनिता देवी को 5 लीटर व गोदराम गांव निवासी पिंकू यादव को 15 लीटर देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार करने के अलावा मंगवार निवासी फूलचंद शर्मा, महुआ बाजार निवासी पंकज मंडल, बलैठा निवासी उदित मंडल,बड़गांव निवासी जयप्रकाश मुखिया को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया। वही काशनगर ओपी पुलिस ने मंगनमा गांव निवासी गौतम कुमार व राहुल कुमार को 6 लीटर जबकि बसनही थाना क्षेत्र के गोलाबासा निवासी सिंटू कुमार व विद्यासागर को 4 लीटर देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार करने के अलावा तूफानी कुमार, बबलू सादा, सौरभ कुमार, सुनील कुमार व बमबम कुमार को बिंदटोली चौक के पास से शराब के नशे में गिरफ्तार कर लिया।
Comments are closed.