मधेपुरा/ जिला मुख्यालय स्थित आर आर ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल स्कूल में महात्मा गांधी जी के जयंती के अवसर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चो ने विद्यालय परिसर में सफाई अभियान भी चलाया और राष्ट्रपिता के द्वारा बताए गए जीवनशैली को अपनाने का भी प्रण लिया।
मौके पर मौजूद विद्यालय के निदेशक राजेश कुमार ने कहा महात्मा गांधी जी ने हमेशा अहिंसा को अपनाया था और भारत को आजादी दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उपस्थित बच्चो और अभिभावक को आगे संबोधित करते हुए कहा कि हमें बच्चो को हमेशा यह बताना चाहिए कि अहिंसा ही जीवन का आधार है और सत्य का राह कभी नही छोड़ना चाहिए ।गांधी जी की कही गई तीन बातो को भी निदेशक ने बच्चो के बीच रखा बुरा मत देखो,बुरा मत सुनो,बुरा मत बोलो।
इस दौरान विद्यालय के शिक्षक रईस, अभिषेक कुमार,आसिफ अहमद,मोहन यादव, गुलशन कुमार, विकाश कुमार, कुमारी चुन्नी,गार्गी राठौर,मिस बिंदु, एडरीना,सेलाविया एवम बच्चे मौजूद थे।