प्रो कबड्डी सीजन 9 में तकनीकी पदाधिकारी के लिए अरुण को किया गया चयनित

मधेपुरा/ बेंगलुरु के कनटीरवा इन्डोर स्टेडियम में आयोजित प्रो कबड्डी सीजन 9 में बिहार से कबड्डी के तकनीकी पदाधिकारी के रूप में उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बेलारी के शारीरिक शिक्षा अनुदेशक सह मधेपुरा जिला कबड्डी संघ के सचिव राष्ट्रीय रेफरी अरुण कुमार का चयन किया गया है। श्री कुमार ने कबड्डी के क्षेत्र में मधेपुरा में कृति मान स्थापित किया है।

श्री कुमार अपने साथ जिले के बच्चे और बच्चियों को भी राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं यह मधेपुरा के लिए गौरव की बात है ।

बताया मैच का पहला पड़ाव बेगलूरू में सम्पन्न हो जाऐगा दुसरा पड़ाव 28 अक्टुबर से श्री छत्रपति शिवाजी स्पोर्ट्स कंपलेक्स पुणे में प्रारंभ होगा।इस मैच का बिहार से अंतरराष्ट्रीय रेफरी नालंदा जिला कबड्डी संघ के सचिव राणा रणजीत सिंह एवं मधेपुरा जिला कबड्डी संघ के सचिव अरुण कुमार प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। जिला कबड्डी संघ के उपाध्यक्ष सह निजी विद्यालय संघ के अध्यक्ष किशोर कुमार ने बिहार राज्य कबड्डी संघ के सचिव कुमार विजय के हवाले यह जानकारी दी है ।

उपाध्यक्ष श्री कुमार ने कहा कि अरुण कुमार सीजन 8 में भी कार्य कर चुके है जिलधिकारी मधेपुरा से आग्रह है कि मधेपुरा पहुंचने पर सम्मानित किया जाना चाहिए। इस सफलता पर श्री कुमार को बधाई देने में मधेपुरा जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष सह राजद जिलाध्यक्ष जय कांत यादव, माया विद्या निकेतन के निदेशक सह उपाध्यक्ष कबड्डी संघ चंद्रिका यादव ,होली क्रॉस के निदेशक सह उपाध्यक्ष डॉ वंदना घोष, उपाध्यक्ष देवराज अर्स, सुमित आनंद, खेल प्रशिक्षक संत कुमार, मधेपुरा जिला कबड्डी संघ के संरक्षक डॉ दिलीप कुमार सिंह, डॉक्टर जवाहर पासवान, डॉक्टर भूपेंद्र नारायण मधेपुरी, संयुक्त सचिव प्रवीण कुमार, रितेश रंजन, प्रेम शंकर कुमार,गुलशन कुमार,विमल कुमार भारती ,रेफरी बोर्ड चेयरमैन मनीष कुमार, कोषाध्यक्षगु गुलशन कुमार, राहुल कुमार,नीरज कुमार, सुमित कुमार ,गौरी कुमार, नीशु कुमार,आनंद कुमार, जिला क्रिकेट संघ के सचिव राजेश कुमार राजु अमित कुमार आनंद शिक्षक, पूर्व कप्तान गौरी शंकर कुमार शामिल है ।

Comments (0)
Add Comment