Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

टीपीडीएस गोदाम में अधिकारी के संरक्षण में हो रही वसूली

- Sponsored -

सिंहेश्वर, मधेपुरा/प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित टीपीडीएस गोदाम में चावल उठाव के बदले राशि लेने का मामला प्रकाश में आया है. उक्त गोदाम से शंकरपुर, सिंहेश्वर व गम्हरिया प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्र का चावल उठाव किया जाता है. चावल उठाने के बदले यहां प्रति क्विंटल लेबर चार्ज के बदले 20 रूपया और अरवा चावल के बदले उसना चावल के लिए प्रति क्विंटल चार सौ रूपया लिया जाता है.

बताया गया कि सरकारी नियम के अनुसार सदर अनुमंडल के सिंहेश्वर , गम्हरिया और शंकरपुर के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर कुल 17 सौ क्विंटल अनाज का वितरण किया जाता है. जिसका कुल आमदनी लेबर चार्ज के रूप में करीब 34 हजार होता है. जो सरकारी कोष में जमा नहीं होता है और ये राशि जबरन सेविकाओं से लेकर दलाल के बीच वितरण कर दिया जाता है. इसका खुलासा तब हुआ जब प्रखंड उप प्रमुख मुकेश कुमार सेविकाओं की शिकायत पर उक्त गोदाम पर आम आदमी के तरह पहुंचे तो उनसे भी 20 बोरे के बदले दो हजार रुपए की मांग की गई. उसके बात गोदाम पर हंगामा खड़ा हो गया था.
निजी मुंशी के द्वारा ली जा रही है अवैध राशि-
चावल उठाव से लेकर राशि लेने तक का काम गोदाम मैनेजर नगमा खातून की उपस्थिति में हो रहा था. लेकिन वे इस बात से लगातार इनकार करती रही. हालांकि बीडीओ आशुतोष कुमार ने गोदाम में गड़बड़ी हो रही है इस बात से इंकार नहीं किया. उन्होंने कहा की गड़बड़ी तो हो रही है. जिसकी शिकायत वरीय अधिकारी से करने की बात कही. गोदाम मैनेजर के निजी मुंशी मंजेश कुमार अरवा चावल के बदले उसना चावल का रूपया बिना किसी खौफ के ले रहे थे. मुंशी द्वारा रूपया लेने का विडियो भी वायरल हो रहा है.

विज्ञापन

विज्ञापन

सेविका ने स्वीकारा ली जाती है राशि-शंकरपुर प्रखंड क्षेत्र के परसा पंचायत के केंद्र संख्या 25 , 30, 26 सहित अन्य केंद्रों की सेविका ने कहा कि सरकार उन्हें अरवा चावल लेने के लिए ही कहता है लेकिन अरवा चावल के बदले वे उसना चावल भी लेना पसंद करते है. जो की गलत है लेकिन कई बच्चे व प्रसूता महिला उसना चावल की मांग कर देती है. इसके लिए उन्हें प्रति क्विंटल चार सौ रुपए गोदाम पर देने पड़ते हैं. साथ ही लेबर चार्ज प्रति क्विंटल 20 रूपया अलग से लिया जाता है. सेविकाओं ने कहा की लेबर चार्ज भी लेना नियम के खिलाफ है. यदि राशि नहीं दी जाती है तो काम भी जल्दी नहीं होता.

इस संबंध में नगमा खातून, प्रबंधक, टीपीडीएस गोदाम, सिंहेश्वर ने कहा कि यहां किसी भी प्रकार की अतिरिक्त राशि नहीं ली जाती है. सारा काम सरकारी नियमानुसार होता है.

वहीं जब इस संबंध में एसडीएम संतोष कुमार से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि टीपीडीएस गोदाम का विडियो मिला है. जिसमें स्पष्ट दिख रहा है कि राशि ली जा रही है. इस मामले की जांच मैं स्वयं अपने स्तर से कार्रवाई करूंगा.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Leave A Reply

Your email address will not be published.