Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

जैसे ही कानों में गूंजा …जो खानदानी रईस है वो मिजाज रखते हैं नर्म अपना….लोग हुए बेकाबू

- Sponsored -

सिंहेश्वर,मधेपुरा/ जो खानदानी रईस हैं वो मिजाज रखते हैं नर्म अपना, तुम्हारा लहजा बता रहा है, तुम्हारा लहजा बता रहा है तुम्हारी गायकी भी है खानदानी. जी हां! युवा दिलों की धड़कन कुमार सत्यम के सूफी गीतों को सुनने सिंहेश्वर के मवेश हाट में आयोजित तीन दिवसीय महोत्सव में भीड़ उमड़ पड़ी. युवाओं में इन दिनों चर्चित हो रहे खानदानी रईस वाला गाना भले ही कुमार सत्यम का अपना नहीं हो, लेकिन जब महोत्सव की महफिल से युवाओं ने उनसे आग्रह करना शुरू किया, तो वे अपने आप को रोक नहीं पाए. एक बार जब उन्होंने ‘जो खानदानी रईस हैं, वो मिजाज रखते हैं नर्म अपना..गाना शुरू किया, तो तालियों की गड़गड़ाहट से महफिल गूंजने लगा. एक बार जब महफिल जम गई तो फिर तो उन्होंने एक से बढ़कर एक राग भैरवी, ठुमरी समेत अन्य रागों से जुड़े हुए सूफी गायन से महफिल में चार चांद लगा दिया .

युवा इतने से ही नहीं मानने को तैयार थे. उनकी माने तो कुमार सत्यम से बार-बार वही गाना सुनना चाह रहे थे. रात 10 बजे तक कुमार सत्यम ने दर्शकों को कभी भी शांति से बैठने नहीं दिया. तालियों की गड़गड़ाहट और झूमते हुए दर्शक मानो सिर्फ और सिर्फ उन्हीं का इंतजार कर रहा था. कुमार सत्यम से सिंहेश्वर मंदिर पर हमने खास इंटरव्यू किया. प्रस्तुत है इंटरव्यू के कुछ खास अंश.

सवाल- सिंहेश्वर महोत्सव में आपका आना बहुत ही कम समय मे फाइनल हुआ, कैसा लगा

जवाब-यह सच है कि महज चार दिनों में बात फाइनल हुई. सिंहेश्वर आने की तमन्ना बहुत पहले से थी. महज चार दिनों में प्रोग्राम फाइनल हुआ. पहले से तय शिड्यूल को आगे बढ़ाकर यहां आया. यहां के दर्शकों का भरपूर प्यार और सम्मान मिला.

सवाल- मनोकामना लिंग सिंहेश्वर स्थान में पूजा कर किसी अनुभूति हुई

जवाब- मैं अब तक 8 ज्योतिर्लिंगों की पूजा कर चुका हूं. मुझे लगता है कि यह नौवां ज्योतिर्लिंग माना जाना चाहिए. महादेव घर में हो या फिर मंदिर में हों, महादेव तो महादेव हैं. उनसे कुछ भी छुपा हुआ नहीं है. वह जब, जिसको जहां बुलाना चाहते हैं, आदमी को वहां पहुंचना ही होता है.

सवाल-सूफी गायन के क्षेत्र में आपका कैसे आना हुआ

जवाब- मेरे खानदान में 14-15 पुश्तों से लोग संगीत से जुड़े हुए हैं. मेरे प्रथम गुरु मेरे पिता ललन जी महाराज हैं. दादा महाराज से भी काफी कुछ सीखने को मिला. आप कह सकते हैं कि हमारे खानदान में बच्चा रोने से पहले गाना गाना सीखना है.

सवाल- पहली बार आपके गाने का कार्यक्रम कैसे तय हुआ

जवाब- मैं जब 3 साल का था, उस समय जब हमारे घर पर पिताजी के मित्र आते थे, तो वे कहते थे कि इसकी आवाज बहुत सुरीली है. फिर एक बार अचानक से एक कार्यक्रम तय हुआ और उस कार्यक्रम में मुझे पहली बार गाने का मौका मिला. इसके बाद यह कारवां बढ़ता चला गया.

विज्ञापन

विज्ञापन

सवाल-क्या मंजे हुए गायकों का भी कोई पसंदीदा गाना होता है, जैसा कि आमतौर पर होता है

जवाब-जी नहीं, आमतौर पर जो गायक शास्त्रीय गायन की शिक्षा- दीक्षा लिए रहते हैं, उनका कोई पसंदीदा गाना नहीं होता है. वह हर हमेशा अपने राग पर फोकस किए रहते हैं. राग-रागिनी, भैरवी में गाना मुझे अच्छा लगता है.

सवाल-आजकल सूफी गायन में कम कलाकार आते हैं, इसके पीछे क्या कारण है?

जवाब- संगीत और साहित्य का गहरा जुड़ाव है. बिहार में कवि विद्यापति, भिखारी ठाकुर, रामधारी सिंह दिनकर जैसे बड़े कवि- साहित्यकार हुए हैं. घर में बच्चों को जैसे शिक्षा देंगे, वह उसी को ग्रहण करते हैं. इन दिनों देखा जाता है कि जब आप किसी के के घर जाते हैं तो वे बताते हैं कि उनके बच्चे अच्छा डांस करते हैं. लेकिन जब आप उनसे कुछ गाने और डांस करने को कहते हैं तो वह आधुनिक समय के पॉप संगीत आपको सुनाते हैं.

सवाल-आपकी नजर में गजल सम्राट कौन हैं, जिन्हें आप काफी पसंद करते हैं

जवाब- गजल की दुनिया में कई बड़े नाम हुए. मेहंदी हसन साहब, जगजीत सिंह साहब, गुलाम अली साहब, अनूप जलोटा साहब. इन सब की गायिकी से मैं काफी प्रभावित हूं. लोग मुझे भी बड़ा प्यार दे रहे हैं, लेकिन मैं मेहंदी हसन साहब को काफी सुनता हूं. मैं अपनी गजल गायिकी में मिर्जा गालिब को काफी करीब पाता हूं. आदर्श की बात करूं तो मेरे पिता जी ललन जी महाराज, दादा जी रामाशीष जी महाराज रहे हैं.

सवाल-स्टेज पर आप कौन-कौन सा गजल गाना पसंद करते हैं

जवाब-स्टेज पर मैं अपने दादा जी की हमरी अटरिया पर आज रे सांवरिया, याद याद याद रह जाती है, खानदानी राइस वाला गाना ज्यादा गाता हूं. इसके अलावा भी कई गीतों की श्रृंखला है, जिसे श्रोता सुनना पसंद करते हैं

सवाल-बॉलीवुड में आप नहीं दिख रहे हैं, क्या कारण है

जवाब- ऐसा नहीं है. अभी भी मेरे पास कई प्रोजेक्ट हैं. स्टार भारत पर आने वाले सीरियल बहुत प्यार करते हैं तुमको सनम का टाइटल सॉन्ग गया है. एक और सीरियल है. इसके अलावा आने वाले दिनों में कई गाना है.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Leave A Reply

Your email address will not be published.