मधेपुरा ब्यूरो/अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग बिहार पटना के निर्देशानुसार समर कैंप के सफल आयोजन एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान मधेपुरा के आदेशानुसार विद्यालयों में बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान के तहत कार्यक्रम एवं गतिविधियों के सफल संचालन हेतु आज बुधवार को प्रखंड संसाधन केंद्र चौसा में प्रखंड के सभी प्रधानाध्यापकों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नरेंद्र झा ने की।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए निपुण भारत कार्यक्रम के एकेडमिक फोलो अविनाश चंद्र ने आईपीईएल पर चर्चा करते हुए कहा कि इस का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि प्रखंड के सभी बच्चे मूलभूत साक्षरता और संख्यागणना कौशल आवश्यक रूप से प्राप्त कर सके। केंद्र प्रायोजित योजना समग्र शिक्षा के तत्वावधान में शुरू किया गया यह मिशन बच्चों को स्कूली शिक्षा के मूलभूत वर्षों में पहुंच प्रदान करने और उन्हें स्कूल में बनाए रखने,शिक्षक क्षमता निर्माण, उच्च गुणवत्ता और विविध छात्र और शिक्षक संसाधन/लर्निंग सामग्री का विकास और सीखने के परिणामों को प्राप्त करने में प्रत्येक बच्चे की प्रगति पर नज़र रखने के लिए है।उन्होंने कहा कि निपुण भारत कार्यक्रम के माध्यम से आधारभूत साक्षरता तथा संख्यामकत को तीसरी कक्षा के छात्रों के अंतर्गत विकास किया जाएगा। जिससे कि आने वाले समय में उनको शिक्षा प्राप्त करने में किसी भी बाधा का सामना ना करना पड़े।
समर कैंप के संदर्भ में अभिषेक कुमार चौधरी एवं प्रकाश रजक ने जानकारी देते हुए कहा कि ग्रीष्मावकाश में होने वाले समर कैंप में वर्ग 6 एवं सात के छात्रों को विशेष शिक्षा दी जाएगी। वर्ग 6 और 7 के वैसे छात्र-छात्रा जो बुनियादी पढ़ने एवं सरल गणित करने की दक्षता में अपेक्षाकृत कमजोर हैं। उनके लिए प्रथम संस्था के सहयोग से समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है।समर कैंप का आयोजन गांव टोला स्तर पर 1 से 30 जून तक किया जाएगा।इस कैंप में चयनित छात्र छात्राओं को प्रथम संस्था द्वारा प्रशिक्षित वॉलिंटियर के माध्यम से प्रतिदिन डेढ़ से दो घंटा का विशेष शिक्षा प्रदान किया जाएगा। प्रत्येक कैंप में 10 से 15 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे।छात्र-छात्राओं का चयन प्रथम संस्था के निर्धारित टूल के अनुसार विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा किया जाएगा। छात्र-छात्रा की संख्या के आधार पर प्रथम संस्था द्वारा उनके निवास के विवरण के आलोक में कैंप हेतु गांव टोला का चयन किया जाएगा। 25 मई तक इस कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया गया है।
मौके पर प्रधानाध्यापक गौतम कुमार गुप्ता, प्रमोद पासवान, अरुण कुमार, मोहम्मद शाहनवाज ,विजय पासवान,मंजू कुमारी, शबाना नाजनी, रुदल पासवान, शकुंतला कुमारी,कविता भारती, साधना कुमारी, इंदु कुमारी, तेज नारायण साह,माखनलाल चतुर्वेदी, कल्याणी कुमारी, वीरेंद्र राय,इम्तियाज आलम, दिनेश साह,सुबोध कुमार, पासवान कार्यपालक सहायक अरविंद कुमार, पूर्व बीआरपी राजीव कुमार,पूर्व समन्वयक विजय कुमार समेत विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापक उपस्थित थे।