मधेपुरा: टूटे पोल के सहारे चल रही बिजली आपूर्ति, बड़ा हादसा होने की आशंका

मधेपुरा/ मधेपुरा जिला मुख्यालय के वार्ड संख्या 18, स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के पीछे के इलाके में विद्युत विभाग की लापरवाही साफ झलक रही है। यहां टूटे हुए बिजली पोल के सहारे वर्षों से बिजली आपूर्ति की जा रही है, जिससे किसी भी वक्त बड़ी दुर्घटना होने की आशंका बनी हुई है।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि नए बिजली कनेक्शन लिए हुए कई साल बीत चुके हैं, लेकिन आज तक उन पर तार नहीं लगाए गए। नतीजतन, लोग मजबूरी में टूटे पोल और मकड़ी-जाल जैसे उलझे तारों से ही बिजली कनेक्शन का उपयोग कर रहे हैं

लोगों ने बताया कि कई बार इस संबंध में बिजली विभाग को सूचना दी गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। क्षेत्रवासी अब दुर्घटना की आशंका से चिंतित हैं और जल्द से जल्द टूटी पोल की मरम्मत व नए तार लगाने की मांग कर रहे हैं।