• Others
  • विद्यालय के बाल संसद गठन में सोनी कुमारी बनी प्रधानमंत्री तो ईश्वर कुमार बने उपप्रधानमंत्री

    मधेपुरा  ब्यूरो/ विभागीय निर्देशानुसार नए सत्र 2023-2024 के लिए बाल संसद गठन हेतु उ०म०वि०बड़की बढ़ौना के प्रांगण में छात्रों और शिक्षकों की आम सभा आयोजित की गई।आम सभा में प्रधानाध्यापक गौतम कुमार गुप्त ने संयोजक शिक्षक के रूप में मनीष कुमार को मनोनीत किया। तत्पश्चात् मनीष कुमार की अध्यक्षता में बाल संसद गठन की प्रक्रिया


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    मधेपुरा  ब्यूरो/ विभागीय निर्देशानुसार नए सत्र 2023-2024 के लिए बाल संसद गठन हेतु उ०म०वि०बड़की बढ़ौना के प्रांगण में छात्रों और शिक्षकों की आम सभा आयोजित की गई।आम सभा में प्रधानाध्यापक गौतम कुमार गुप्त ने संयोजक शिक्षक के रूप में मनीष कुमार को मनोनीत किया। तत्पश्चात् मनीष कुमार की अध्यक्षता में बाल संसद गठन की प्रक्रिया की शुरुआत की गई।

    आम सभा से वोटिंग कराकर प्रधानमंत्री और उपप्रधानमंत्री के लिए क्रमशः सोनी कुमारी और ईश्वर कुमार का निर्वाचन हुआ। उसके बाद सभी वर्ग के बच्चों को छः समूहों में बांटकर अलग अलग बैठाकर सभी समूहों का नामकरण नदी के नाम पर गंगा, यमुना, सरस्वती, कृष्णा, कावेरी, और गोदावरी रखा गया। प्रत्येक समूह से दो दो मंत्री का निर्वाचन लोकतांत्रिक पद्धति से किया गया। निर्वाचित प्रतिनिधि में विभागों का बंटवारा प्रधानमंत्री के द्वारा किया गया।
    शिक्षा मंत्री सन्नी कुमार उप शिक्षा मंत्री (मीना मंत्री) रेशमा कुमारी स्वास्थ्य और स्वच्छता मंत्री प्रियांशु नागर उप स्वास्थ्य और स्वच्छता मंत्री नैना कुमारी जल और कृषि मंत्री दीक्षा कुमारी
    उप जल और कृषि मंत्री रमन कुमार पुस्तकालय और विज्ञान मंत्री सोनू कुमार
    उप पुस्तकालय और विज्ञान मंत्री सीमा कुमारी
    सांस्कृतिक और खेल मंत्री करिश्मा कुमारी
    उपसांस्कृतिक और खेल मंत्री गौतम कुमार
    आपदा और सुरक्षा मंत्री पुरुषोत्तम कुमार
    उप आपदा और सुरक्षा मंत्री विनिता कुमारी
    गठन के पश्चात् मंत्रियों की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें विद्यालय के लिए कई प्रस्ताव पारित किए गए।

    बाल संसद के सदस्यों को शिक्षकगण आशीष कुमार, लड्डु कुमार शर्मा, बुद्धदेव कुमार, साधना भारती, सोनी शर्मा ने भी प्रशिक्षित किया।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    Your Insights Matter - Let's Discuss This Together