राजीव कुमार@गम्हरिया,मधेपुरा
बिहार में शराबबंदी कानून को शराब माफियाओं के द्वारा ठेंगा दिखाया जा रहा है।पुलिस डाल डाल तो शराब माफिया पात पात की तर्ज पर शराब बंदी कानून को ठेंगा दिखा रहा है।इसी संदर्भ में गम्हरिया पुलिस के द्वारा एक कार से 756 बोतल यानी192 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है।। एसडीपीओ मधेपुरा प्रवेंद्र भारती ने गम्हरिया थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कोसी टाइम्स को बताया कि पुलिस कप्तान मधेपुरा के द्वारा सभी थाना एवं ओपी को निर्देश दिया गया था कि अपराध नियंत्रण एवं शराब कारोबारी पर अंकुश लगाने के लिए लगातार विशेष अभियान चलाकर सूचना संकलन करते हुए छापेमारी करें। इसी संदर्भ में बीते रात्रि करीब 1:30 बजे पुलिस अवर निरीक्षक सतीश कुमार को गुप्त सूचना मिली कि टोका निवासी सन्नी भगत पिता पारस भगत अपने ग्रे रंग का बिना नंबर प्लेट का टाटा टैगोर कार से सिहपुर गांव के रास्ते जोगबनी गांव की ओर भारी मात्रा में अवैध शराब का खेप लेकर आ रहा है।
उक्त सूचना के सत्यापन के लिए आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक मधेपुरा के निर्देश में एक टीम का गठन किया गया। टीम में थाना अध्यक्ष गम्हरिया त्रिलोकी नाथ शर्मा, पुलिस अवर निरीक्षक सतीश कुमार, कृष्ण कुमार सिंह सहित डीएपी के जवान और चौकीदार को शामिल करते हुए प्राप्त सूचना वाले रास्ता का घेराबंदी कर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। टीम के सदस्य के द्वारा सूचना का सत्यापन कर क्षेत्र का घेराबंदी किया गया। इसी दौरान सामने से आ रहे एक कार को पुलिस के द्वारा रोकने का इशारा किया तो कार के चालक के द्वारा पुलिस को चकमा देकर गाड़ी को काफी तेज गति से भगाने लगा। छापेमारी टीम के द्वारा सूझबूझ के साथ शराब लदे कार का पुलिस वाहन से पीछा किया गया तो कार चालक काफी तेजी एवं लापरवाही से जोगबनी गांव में देवनंदन मालाकार वर्तमान सरपंच के घर के सामने के बिजली के पोल में धक्का मार दिया ।धक्का इतना जबरदस्त था कि शराब कारोबारी का कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस दौरान चालक एवं अन्य एक युवक क्षतिग्रस्त कार को वहीं छोड़कर अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल हो गया। पुलिस के द्वारा कार की तलाशी ली गई। तलाशी लेने पर कार के अंदर रखे विदेशी शराब 756 बोतल यानी 193 लीटर 510 मिली विदेशी शराब बरामद किया गया।
इस संदर्भ में गम्हरिया थाना कांड संख्या 214 /23 दिनांक 28 /11/23 धारा 279 भादवी एवं 30 ए बिहार मध्य निषेध उत्पाद अधिनियम 2018 दर्ज किया गया है। एसडीपीओ ने बताया कि बरामद शराब में इंपीरियल ब्लू व्हिस्की 750 एम एल का 60 पीस कुल 45 लीटर,इंपिरियल ब्लू व्हिस्की 375 एम एल का 114 पीस कुल मात्रा 42 लीटर 750 मिलीलीटर, इंपिरियल ब्लू व्हिस्की 180 एम एल का 582 पीस कुल मात्रा 104 लीटर 760 मिली यानी बरामद कुल विदेशी शराब 756 बोतल कुल मात्रा 192 लीटर 510 एम एल बरामद कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बताया गया कि अन्य शराब कारोबारी पर भी नजर रखा जा रहा है.। इस मामले में शामिल अन्य शराब कारोबारी को भी अविलंब गिरफ्तार कर लिया जाएगा।