विधायक नरेंद्र नारायण यादव ने कहा हमें अच्छे कर्म करने चाहिए

पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अति पिछड़ा प्रकोष्ठ जदयू घनश्याम बाबू की चौथी पुण्य स्मृति पर एक दिवसीय सत्संग सह श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया

मधेपुरा ब्यूरो/चौसा प्रखंड के अभियाटोला में जदयू के जिला युवा उपाध्यक्ष नित्तम कुमार गांधी के पिताजी स्मृति शेष पूर्व पंचायत समिति एवं पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अति पिछड़ा प्रकोष्ठ जदयू घनश्याम बाबू की चौथी पुण्य स्मृति पर एक दिवसीय सत्संग सह श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री सह क्षेत्रीय विधायक नरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि हमें अच्छे कर्म करने चाहिए। अगर ऐसा करेंगे तो इसके परिणाम भी अच्छे होंगे।हमें कर्म करना चाहिए फल की चिंता छोड़ देनी चाहिए।घनश्याम बाबू सदा अपने समाज के लिए जीते मरते रहे।यही कारण है कि यह समाज उनके गुजरने के बाद भी आज याद करते हैं। जो मनुष्य अच्छे कर्म करेगा। वहीं अपना मुकाम हासिल कर सकेगा।


संत सुमित जयराम बाबा ने कहा कि मनुष्य को जीवन जीना है, तो उसे कर्म करने होंगे शरीर से तो कर्म करने ही होंगे मनुष्य का जीवन सत्कर्मों का होना जरूरी है। उसके लिए गुरु एवं किसी संत पुरुष की आवश्यकता होती है।व्यक्ति को सदैव ऐसे कार्य करने चाहिए जिनसे मानव का कल्याण हो। शास्त्रों में कुछ ऐसे कार्य भी बताए गए हैं जिनसे व्यक्ति को दूर रहना चाहिए।
इस अवसर पर युवा समाजसेवी सत्यप्रकाश गुप्ता विदुरजी, साहित्यकार संजय कुमार सुमन,परमानंद मंडल, मुखिया प्रतिनिधि मदन मंडल,राकेश जयसवाल,अवधेश मंडल,शंकर दास महेश कुमार मुरारी, अमित कुमार गांधी,शम्भू मंडल समेत दर्जनों लोग उपस्थित होकर श्रद्धांजलि सभा में भाग लिया और उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व की चर्चा की।

Comments (0)
Add Comment