त्रिवेणीगंज(सुपौल) प्रतिनिधि/,धनतेरस व दीपावली को लेकर बाजार में बढ़ने वाली भीड़ को देखते हुए उचक्कों व झपटमारों की चालाकी काम नहीं आएं इसे देखते हुए अनुमंडल प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाया है। इसके लिए बजाप्ता अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विपिन कुमार ने खासकर ज्वेलर्स की दूकानों पर धनतेरस को लेकर उमड़ने वाली भीड़ के लिए सभी ज्वेलर्स की दुकानों को सीसीटीवी कैमरे से लैस रखने के लिए दुकानदारों को निर्देश दिया है।
ताकि किसी भी प्रकार की घटना को चिन्हित किया जा सकें। उन्होंने बताया कि धनतेरस व दीपावली को लेकर अनुमंडल मुख्यालय में अप्रत्याशित भीड़ उमड़ने की उम्मीद हैं। ज्यादातर इस पर्व के मौके पर आभूषण, बाइक , बड़े वाहन, बर्तन आदि व्यवसायिक संस्थानों पर भीड़ ज्यादा उमड़ती है और उचक्के इसी भीड़ का फायदा उठाकर अपने चालाकी में कामयाब हो जाते है।

विज्ञापन
एसडीपीओ ने इसके लिए लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। हालांकि एसडीपीओ ने बताया कि धनतेरस व दीपावली को लेकर अनुमंडल क्षेत्र में पुलिस भी ऐसे लोगों पर पैनी नजर रखेगी। साथ ही क्षेत्र में गश्ती पुलिस की सक्रियता तेज कर दी गई है।
Comments are closed.