स्मार्ट मीटर का विरोध जताने पर काट दिया जाएगा बिजली

अफजल राज,@पुरैनी,मधेपुरा

पुरैनी बाजार प्रखंड के विभिन्न गांव में विद्युत उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य शुरू किया गया। जिसका कई उपभोक्ताओं ने विरोध किया।

विद्युत विभाग के कनीय विद्युत अभियंता (जूनियर इंजीनियर) मुकेश कुमार ने कहा कि उपभोक्ता द्वारा बिजली के काम में बाधा पहुंचाने पर भी कनेक्शन काटा जा सकता है। उन्होंने बताया कि बिजली कंपनी स्मार्ट मीटर लगाने के लिए पूरी तरह स्वतंत्र है। कंपनी को नए मीटर लगाने के लिए उपभोक्ताओं से सहमति लेने की आवश्यकता नहीं होगी। स्मार्ट मीटर लगाने के पीछे बिजली चोरी को रोकना और राजस्व घाटे से निजात पाना है। उन्होंने कहा प्रखंड क्षेत्र 15 हजार उपभोक्ता है, जिसमें 10 हजार उपभोक्ता के घरों में स्मार्ट मीटर लगा दिया गया है।
इसी सप्ताह के अन्दर तीन फेज उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

Comments (0)
Add Comment