आठ लाख का नकली इंडोफिल एम- 45 कीटनाशक हुआ बरामद

सिंहेश्वर, मधेपुरा/थाना क्षेत्र के लालपुर रोड के एक घर से आठ लाख का नकली इंडोफिल एम 45 कीटनाशक कृषि विभाग के छापामारी दल के द्वारा बरामद किया गया. इस बाबत पायरेसी डिफेंस फोर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा अधिकृत इंडोफिल इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रमख जांचकर्ता विकास तिवारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सिंहेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत धन्यवाद चौक के आसपास एक व्यक्ति अपने घर में हमारे कंपनी के नाम पर नकली व फर्जी एम- 45 उत्पाद बनाकर बाजार में विक्रय करता है. इसको हम लोग एक सर्वे के दौरान चिन्हित किए हैं. उपरोक्त सूचना जिला कृषि पदाधिकारी को अवगत कराने के पश्चात जिला कृषि पदाधिकारी मधेपुरा द्वारा गठित दल जिसमें सहायक निदेशक पौधा संरक्षण जय कृष्ण कुमार, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी संजीव कुमार तांती, प्रखंड कृषि पदाधिकारी सच्चिदानंद कुमार व थाना के पुलिस बल के साथ चिन्हित स्थान पर छापामारी की गई.

वही मकान मालिक का नाम पूछने पर गौरीपुर निवासी सदानंद साह बताया गया. जब उनके घर की तलाशी ली गई तो लगभग आठ लाख मूल्य का इंडोफिल इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी का फर्जी एम- 45 के पांच सौ ग्राम का 1580 पीस, इंडोफिल कंपनी का खाली रैपर पांच सौ ग्राम का 550 पीस व पैकिंग करने वाला मशीन एक पीस पाया गया. वहीं थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि नकली कीटनाशक के बारे में जानकारी मिली है. आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।

Comments (0)
Add Comment