दिवाकर कुमार@फारबिसगंज,अररिया
फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत झिरुआ पछियारी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सह वेद ज्ञान फर्टिलाइजर के प्रबंधक सुधीर मेहता के प्रतिष्ठान पर कृषि विभाग पूर्णिया की जाँच टीम ने पहुँचकर जायजा लिया।
जाँच टीम की अगुवाई कर रहे कृषि विभाग के उपनिदेशक पौधा संरक्षण पूर्णिया सतीश कुमार,रविंद्र प्रसाद सिंह,रोनी कुमारी सहायक उपनिदेशक एवं कृषि कोर्डिनेटर प्रदीप कुमार थे। जिसकी समीक्षा की जा रही है।
उपनिदेशक ने बताया कि स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता अंकित मेहता ने मुख्यमंत्री के जनता दरबार में शिकायती आवेदन दिया था जिसके आलोक में प्रमंडलीय आयुक्त के निर्देश पर टीम जाँच करने के लिए पहुँची थी। जांच के क्रम में दर्जनों किसानों से पूछताछ भी की गई ।मौके पर स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता अंकित मेहता सहित दर्जनों किसान मौजूद थे।