विभिन्न चौक चौराहों पर महापुरुषों के प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

दिवाकर कुमार/फारबिसगंज,अररिया/ अनुमंडल पदाधिकारी फ़ारबिसगंज सुरेंद्र कुमार अलबेला के नेतृत्व में रविवार को फ़ारबिसगंज के विभिन्न चौक चौराहों पर अवस्थित महापुरुषों व स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमा पर माल्यार्पण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में अनुमंडल प्रशासन के साथ साथ जनप्रतिनिधिगण, समाज के गणमान्य नागरिकगण, स्कूली बच्चे व अन्य शामिल हुए।

कार्यक्रम की शुरुआत स्थानीय सुभाष चौक पर नेताजी सुभाष चंद्रा बोस को माल्यार्पण करते हुए पोस्ट ऑफ़िस चौक पर चंद्रशेखर आज़ाद एवं महाराणा प्रताप, कोठीहाट चौक पर लालबहादुर शास्त्री, गोढ़ीहारी चौक पर बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर, धर्मशाला चौक पर डॉ. राजेंद्र प्रसाद और अंत में स्टेशन चौक पर पंडित रामदेनी तिवारी “द्विजदेनी” जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।

अनुमंडल पदाधिकारी फ़ारबिसगंज के साथ इस कार्यक्रम में एसडीपीओ रामपुकार सिंह, अपर एसडीएम रंजित कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी अविनाश कृष्ण, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक झा, रजिस्टार फ़ारबिसगंज, बीडीओ, सीओ व अन्य प्रशासन के अधिकारी शामिल रहे।

ख़ासकर अलग अलग जगहों पर अलग अलग स्कूली बच्चों ने भी हिस्सा लिया जिसमें मिथिला पब्लिक स्कूल, जे पी मेमोरीयल स्कूल, ली अकादमी, आलोक भारती, विस्डम कोचिंग, एस जी कोचिंग व अन्य कई संगठन के बच्चे मौजूद रहे।

अनुमंडल पदाधिकारी, उनकी टीम एवं समाज में स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व पैदल मार्च कर माल्यार्पण कार्यक्रम करने से स्थानीय स्तर पर भी काफ़ी साकरात्मक माहौल रहा। कई जगहों पर लोगों के द्वारा स्वागत भी किया गया। मोके पर समाज से नगर परिषद की पूर्व मुख्य पार्षद वीना देवी, वाहिद अंसारी, एक पहल के संस्थापक ई आयुष अग्रवाल, जागरण कल्याण भारती के अध्यक्ष संजय कुमार, रमेश सिंह, मनोज जयसवाल, रामकुमार भगत व अन्य शामिल रहे.

Comments (0)
Add Comment