बैंक से पैसा निकासी कर जा रही महिला से छिनतई

अनसार आलम

कोसी टाइम्स@चौसा,मधेपुरा

चौसा थाना क्षेत्र में पुलिस के कार्यशैली को ठेंगा दिखाते हुए गुरुवार को दो युवक ने महिला से रुपया लूट कर चलते बना।

घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि गुरुवार को ढोलबज्जा थाना क्षेत्र के ढोलबज्जा वार्ड नंबर 8 निवासी छोटन राय की पत्नी सुनीता देवी भारतीय स्टेट बैंक शाखा चौसा से ₹20000 निकासी कर झोला में लेकर जा रही थी इसी दौरान थाना चौक के समीप ही बैखोफ बदमाशों ने महिला के हाथ से झोला लेकर चलते बना। बताया जा रहा है की घटना में दो युवक शामिल थे। जो पैदल ही कुछ दूर निकले फिर आगे से गाड़ी से जाने की बात बताई गई।

इस बाबत थानाध्यक्ष मुमताज अंसारी ने बताया कि पीड़ित से आवेदन का मांग किया गया है। जांचोपरांत कार्रवाई की जाएगी।

Comments (0)
Add Comment