नौ सूत्री मांगों को लेकर वार्ड सदस्य संघ की बैठक आयोजित

सोनवर्षा राज, सहरसा/ सूबे में विकास की सबसे छोटी इकाई वार्ड सदस्य संघ के बैनर तले अपने हक और अधिकार को लेकर नौ सूत्री मांगों को लेकर वार्ड सदस्य संघ के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में एक भव्य बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक प्रखंड क्षेत्र के सरौनी पंचायत स्थित मध्य विद्यालय प्रांगण में शुक्रवार को जिलाध्यक्ष छोटू झा की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित वार्ड सदस्य संघ के प्रदेश सचिव गणेश चौधरी सहित अन्य अतिथियों का फुल माला से भव्य स्वागत किया गया।

प्रदेश अध्यक्ष ने अपने संबोधन में उपस्थित वार्ड सदस्यो को संघ के नौ सूत्री मांगों पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए कहा कि वार्ड सदस्यों के हक व अधिकार के लिए एकजुट होने की अपील की। वही उन्होने वार्ड क्रियान्वयन समिति का खाता शीघ्र खलने,अनुरक्षण अनुदान राशि, नल जल के रख रखाव हेतु वार्ड सदस्य के खाते में राशि भेजने, एमएलए-एमपी एमएलसी की तरह वार्ड सदस्यो को पेंशन व मूलभूत सुविधाएं प्रदान किये जाने समैत अन्य नौ सूत्री मांगों को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए मांगो की पूर्ति हेतु सरकार से मांग की।

बैठक के मौके पर संगठन प्रभारी नवीन चौधरी, विभिन्न जिला व प्रखंड के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष समैत वार्ड सदस्यगण उपस्थित थे।

Comments (0)
Add Comment