नेकी की दीवार: आपके पास अधिक है तो जरूरतमंदों के लिए यहां पर दें 

लालमोहन कुमार@जानकीनगर,पूर्णिया

नगर पंचायत जानकी नगर के चोपड़ा बाजार के दुर्गा मंदिर के प्रांगण के निकट मिडिल स्कूल के दीवाल पर समर्थ समाज फाउंडेशन के द्वारा नेकी की दीवार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जरूरतमंदों के उपयोग हेतु सामग्री दी गई। समर्थ सेवा फाउंडेशन की ओर से मिडिल स्कूल चौपड़ा बाजार जानकीनगर के दीवाल पर नेकी की दीवार बनाई गई है।जहां से अब कई बेसहारों को मदद मिलेगी, जानकीनगर में बनाई गई‘नेकी की दीवार’ का स्लोगन दिया गया है।अगर आपके पास अधिक है तो यहां पर दें और अगर नहीं है तो यहां से लेंl

समर्थ समाज फाउंडेशन के दुर्गानंद झा के अनुसार जानकीनगर में नेकी की दीवार कार्यक्रम की मुहिम शुरू करने के लिए फाउंडेशन के सदस्य से बातचीत किया गया, इसके बाद जानकीनगर में भी नेकी की दीवार बनाई गई। अगर आपके घर में पुराने पहनने, ओढ़ने, बिछाने के कपड़े, किताबें, खिलौना, बर्तन व दवाइयां, क्रॉकरी, फर्नीचर आदि जो भी है, जिसका आप प्रयोग नहीं कर रहे हैं और वह क्षेत्र के जरूरतमंदों के काम आ जाए तो आप उक्त सामान को ‘नेकी की दीवार को दे दीजिए। यहां से जरूरतमंद आकर खुद इन्हें ले जाएंगे। कपड़े टांगने के लिए यहां खूंटियां लगाई गई हैं इसके अलावा बर्तन आदि अन्य सामान रखने के लिए नीचे जगह बनाई गई है। यहां जरूरतमंद आकर अपनी जरूरत के हिसाब से कोई भी चीज ले सकता है। नेकी की यह दीवार उन लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन व्यतीत कर रहे हैं। अपने स्वाभिमान के कारण किसी के सामने हाथ नहीं फैलाते, जरूरतमंद लोग यहां आकर अपनी जरूरत के हिसाब से चीजें ले सकते हैं। पहले दिन नेकी की दीवार की शुरुआत में 100 से अधिक लोगों ने आकर पहनने, ओढ़ने व बिछाने के कपड़े नेकी दीवार पर डोनेट किया। इस दौरान जरूरतमंदों ने आकर अपने जरूरत के अनुसार कपड़े व अन्य सामान लिया। ठंड के मौसम को ध्यान में रखते हुए काफी लोगों ने गर्म कपड़े व कंबल नेकी की दीवार को दिया। जिन्हें जरूरमंद अपने घर ले गए,इन्हें पाकर वे काफी खुश दिखाई दिए।

इस मौके पर नगर पंचायत जानकी नगर के मुख्य पार्षद रमेश पासवान,उप मुख्य पार्षद सुनील कुमार, पार्षद संतोष कुमार, अभाविप के अभिषेक आनंद, दुर्गानंद झा सहित कई जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग मौजूद थे।

Comments (0)
Add Comment