घटिया सामग्री से बन रहे पुलिया का ग्रामीणों ने किया विरोध

मो ० मुजाहिद आलम/कुमारखंड, मधेपुरा/कुमारखंड प्रखंड में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से बनने वाले सड़क निर्माण कार्य में विभिन्न जगह घटिया सामग्री से पुलिया निर्माण कार्य का स्थानीय ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया। 

कुमारखंड विधायक प्रतिनिधि अशोक कुमार यादव उर्फ अमीर मंडल, समिति सदस्य प्रभास यादव, प्रदीप सिंह, पूर्व समिति सदस्य देव नारायण सिंह, चंदेश्वरी यादव, कैलाश सिंह, सुकर शर्मा, सतनारायण शर्मा,पवन सिंह, चौधरी सिंह अन्य लोगों ने घटिया सामग्री से बन रहे पुलिया निर्माण कार्य का जमकर विरोध करते हुए कहा मिट्टी नुमा गिट्टी, लोकल बालू ,घटिया सीमेंट, 8 एमएम की सरिया से पूरा पुलिया निर्माण कार्य किया जा रहा है। पूर्व में भी हम लोग विरोध किए तो पदाधिकारी आए जांच कर खानापूर्ति कर चले गए किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हुई है। कार्य के दौरान लापरवाही बरती गई है ।

कहा मजदूरों द्वारा मनमाने ढंग से घटिया सामग्री बालू,सीमेंट, गिट्टी से कार्य किया जा रहा है। विभाग के इंजीनियर कार्य को देखने तक नहीं आए हैं। सुरसर नदी 100 मीटर दक्षिण पुलिया निर्माण कार्य किया जा रहा हैै। पानी का मेन बहाव इसी होकर है। घटिया सामग्री से किए गए पुलिया किसी वक्त टूट सकता है। हम लोगों को भय है किसी वक्त बड़ी सड़क दुर्घटना हो सकती है। उक्त सभी लोगों ने उच्च स्तरीय टीम से जांच करा फिर से पुलिया निर्माण कार्य का मांग किया है।

इस संबंध में जे०ई बिरेंद्र कुमार ने बताया घटिया सामग्री द्वारा कार्य किया जा रहा है तो जांच कर विधिसम्मत कार्यवाही की जाएगी ।

Comments (0)
Add Comment