वार्ड सभा में क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को किया सूचीबद्ध

पुरैनी, मधेपुरा/ प्रखंड अंतर्गत गणेशपुर पंचायत के वार्ड चार डूमरेल गांव के तिरासी में वार्ड क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं को लेकर वार्ड सभा का आयोजन किया गया। वार्ड सभा में उपस्थित ग्रामीणों द्वारा विभिन्न बुनियादी सुविधा सहित मौजूदा समस्याओं पर गहन विचार-विमर्श कर उसके निदान के लिए प्रस्ताव रखा गया। वार्ड सभा की अध्यक्षता वार्ड सदस्य बीरेंद्र ठाकुर ने की।

वार्ड सभा को संबोधित करते हुए मुखिया मो. वाजिद ने कहा कि वार्ड सभा के आयोजन से आम लोग अपनी समस्या को जनप्रतिनिधियों के सामने रखते हैं। विकास के इस कार्य में लोगों की सहभागिता से कार्य की प्रगति में तीव्रता आती है। जो क्षेत्र के विकास के लिए आवश्यक है।

वहीं वार्ड सदस्य बीरेंद्र ठाकुर ने कहा कि पशु सेड, नल-जल, पीसीसी सड़क, शौचालय, राशन कार्ड, पीएम आवास योजना के लाभ से वंचित लाभुकों को जल्द से जल्द पदाधिकारी से मिलकर आने वाली रुकावटों को दूर कर उसे लाभ दिलाने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा। इसके बाद वार्ड सभा में उठाए गए वार्ड क्षेत्र से संबंधित विभिन्न योजनाओं को सूचीबद्ध किया गया।

Comments (0)
Add Comment