मधेपुरा इंजीनियरिंग कॉलेज के दो छात्रों का एचसीएल में हुआ चयन

मधेपुरा/ साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग (पटना) के द्वारा आयोजित कराये गये पूल कैंपस में बी॰ पी॰ मंडल अभियंत्रण महाविद्यालय, मधेपुरा के 2 छात्रों का चयन एचसीएल कंपनी में हुआ।

साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग के प्लेसमेंट ड्राइव विभाग के असिस्टेंट डायरेक्टर मो0 अतिकुर रहमान के देखरेख में आयोजित पूल कैंपस में बी॰ पी॰ मंडल अभियंत्रण महाविद्यालय, मधेपुरा के 2 छात्र विक्की रजक और सनाया सिंह का चयन एचसीएल टेक्नोलॉजी में हुआ। इन छात्रों का चयन एचसीएल के द्वारा 3.5 लाख के पैकेज पर किया गया है, जो कि कम्प्यूटर साइंस एंड इंजिनियरिंग विभाग के छठे सेमेस्टर के छात्र हैं।

कॉलेज के प्राचार्य प्रो0 अरविंद कुमार अमर और Training and Placement Incharge प्रो0 मनोज कुमार साह ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह हमारे कॉलेज के लिए गौरव की बात है। TPO प्रो॰ मनोज कुमार साह ने बताया है कि सभी विद्यार्थीयों को प्रथम सेमेस्टर से ही प्रशिक्षण और नियुक्ति की तैयारी करायी जा रही है, जिससे कि उनका नियुक्ति अच्छे से अच्छे कंपनी में हो सके।

Comments (0)
Add Comment