अवैध कफ सिरप के साथ दो गिरफ्तार

सिंहेश्वर, मधेपुरा/ थाना क्षेत्र के तरहा चौक के पास से बुधवार को बरामद भारी मात्रा में अवैध कफ सिरप मामले में पकड़ाए दो युवक सहित अन्य पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस बाबत थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि बुधवार की पुलिस पदाधिकारी पुअनि रामदयाल सिंह, सअनि नंदन कुमार, सिपाही तनवीर आलम, व स्वान दस्ता के सिपाही नकुल कुमार, सकलदेव पासवान, श्वान रॉकी के साथ अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध छापामारी व आसूचना संकलन करते हुए गिद्दा चंपानगर पहुंचा तो गुप्त सूचना मिली कि एक उजला रंग के डैटसन कार बीआर 06 जीसी 1926 से अवैध कोडिनयुक्त कफ सिरप पिपरा के रास्ते सिंहेश्वर में प्रवेश करने वाली है. इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को देते हुए उपरोक्त बल के साथ आवश्यक कार्रवाई करते हुए तरहा चौक बजरंगबली मंदिर के सामने तीन मुहानी पर वाहन चेकिंग प्रारंभ किया. उसी क्रम में पिपरा की ओर से आ रही उजला रंग के कार पर सवार व्यक्ति को पुलिस बल के सहयोग से रुकने का इशारा किया गया. पुलिस पार्टी को देख कार सवार गाड़ी घुमा कर भागने का प्रयास करने लगा. जिसे तत्परता दिखाते हुए वहीं पर पकड़ लिया गया. कार में सवार दोनों युवक शंकरपुर थाना क्षेत्र के बरियाही वार्ड संख्या दस निवासी पवन यादव का पुत्र रंजीत कुमार व सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के लरहा वार्ड संख्या दस निवासी वीरेन्द्र साह का पुत्र विकास कुमार को कार सहित हिरासत में लिया गया. जिसके बाद जब कार की तलाशी ली गई तो कार के डिक्की से छह बोरा में रखा हुआ अलग- अलग बैच का 1182 बोतल अवैध कोडीन युक्त सिरप बरामद किया गया. वहीं दूसरी तरफ सभी बोतल पर प्रिंट दर के हिसाब से एक लाख 77 हजार तीन सौ 70 रुपए आंका गया है. यह भी बताया गया कि कि उक्त मामले में छानबीन की जा रही है.

Comments (0)
Add Comment