प्रखंड संसाधन केंद्र पर दिया जा रहा है प्रशिक्षण

रणजीत कुमार सुमन/मुरलीगंज ,मधेपुरा/गुरूवार को मुरलीगंज प्रखंड संसाधन केंद्र द्वारा मिशन निपून बिहार के तहत बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान कार्यक्रम अंतर्गत पांच दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण शुरू हुआ।यहां चहक माॅडयूल आधारित वर्ग एक के नामित शिक्षको और विद्यालय प्रधान को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

यहां प्रखंड क्षेत्र के 69 विद्यालयो के नामित शिक्षको एवं विद्यालय प्रधान को पांच दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस दौरान मेंटर सह राज्य स्तरीय प्रशिक्षक पूनम शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य यह है कि वर्ग एक नव प्रवेशी बच्चो के लिए खुशनुमा, समावेशी वातावरण तैयार करने एवं विद्यालय के साथ आत्मीय संबंध विकसित करना है। 90 दिनों के लिए गतिविधि के माध्यम से बच्चो का ठहराव सुनिश्चित करना है। प्रशिक्षण के लिए तीन बैच बनाया गया है।

मौके पर मेंटर विरेंद्र ठाकुर, नरेंद्र कुमार वर्मा, प्रशिक्षक संजय कुमार, राजकिशोर शर्मा, अनमोल कुमार, संतोष मंडल, संदीप कुमार सिंह, मुकेश कुमार, अशोक कुमार, ब्रह्मदेव मंडल, दिवाकर कुमार, सत्यपाल कुमार उपस्थित थे।

Comments (0)
Add Comment