एनडीआरएफ टीम के द्वारा जनप्रतिनिधियों एवं आम लोगों को दिया गया प्रशिक्षण

राजीव कुमार@गम्हरिया,मधेपुरा

गम्हरिया प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित सभा भवन में गुरुवार को 9 बटालियन एनडीआरएफ टीम बिहटा पटना के द्वारा जनप्रतिनिधियों एवं आम लोगों को आपदा से बचाव हेतु प्रशिक्षण दिया गया। जनप्रतिनिधियों एवं आम लोगों को जानकारी देते हुए 9 बटालियन एनडीआरएफ टीम बीहटा पटना के इंस्पेक्टर कृष्णकांत कनक ने कहा कि आपदा के समय लोगों को धैर्य रखने की जरूरत पड़ती है ।यदि आपदा आ गया तो उस समय धैर्य नहीं खोना चाहिए ।जानकारी देते हुए बताया गया कि हृदय गति यदि किसी व्यक्ति का रुक जाता है तो उन्हें सीपीआर कैसे देना है ।इस वक्त लोगों को गंभीरता से काम लेना पड़ेगा ।यदि आपदा के समय लोग अपनी संयमिता और धैर्य खो देंगे तो आपदा से बचाव नहीं हो पाएगा ।

प्रशिक्षण में भूकंप, बाढ़, आकाशीय बिजली,सर्फ दंश रोड एक्सीडेंट, ब्लड कंट्रोल करना सहित अन्य आपदाओ से बचाव के लिए कई जानकारियां लोगों को दी गई। बताया गया कि यदि 9 वर्ष से ऊपर के आयु वर्ग के लोग है तो उन्हें किस प्रकार सीपीआर देना चाहिए ।

इस मौके पर प्रशिक्षण दे रहे वालकेश्वर अमित कुमार अतुल कुमार संतोष कुमार सहित 9 बटालियन टीम के लोगों ने डेमो कर लोगों को आपदाओं से बचाव की जानकारी दी।इस मौके पर भेलवा पंचायत के पूर्व मुखिया सह मुखिया प्रतिनिधि नरेंद्र यादव, मुखिया प्रतिनिधि डॉ अरुण कुमार यादव, मुखिया इंजीनयर प्रभाष यादव, सरपंच राजा झा, मुखिया दीपनारायण यादव, उप मुखिया विनोद पासवान सहित कई जनप्रतिनिधि एवं अन्य लोग मौजूद रहकर आपदा से बचाव की जानकारी ली।

Comments (0)
Add Comment