आपदा से निपटने एवं बचाव को लेकर दिया गया प्रशिक्षण

चौसा प्रतिनिधि/चौसा प्रखंड ब्लॉक परिसर में बुधवार को एनडीआरएफ की टीम ने सभी पंचायत के मुखिया,सरपंच,पंच , वार्ड सदस्य, विकास मित्र, टोला सेवक,किसान सलाहकार,शिक्षक,आंगनवाड़ी सेविका, सहायिका एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों  को आपदा से निपटने एवं बचाव को लेकर प्रशिक्षण दिया 9 बटालियन एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर के के कनक के नेतृत्व में संरचनाओं कार्य शैली एवं आपदा प्रबंधन के बारे में बताया गया।

इंस्पेक्टर केके कनक ने कहा कि बाढ़ के दौरान जानमाल की सुरक्षा के लिए स्थानीय संसाधनों का उपयोग कर सकते हैं।इस दौरान स्थानीय संसाधनों से लाइफ जैकेट बनाने का तरीका भूकंप,भूस्खलन जैसी आपदाओं से घायल व्यक्तियों के प्राथमिक उपचार के बारे में बताया गया। आपदा के दौरान सामान्य जीवन में चोट लगने के बाद ड्रेसिंग खून का बहाव रोकने फैक्चर को स्थायित्व प्रदान करने के उपाय बताए गए। जीवन रक्षक सीपीआर का प्रशिक्षण घायल को एंबुलेंस अस्पताल तक ले जाने के लिए घरेलू संसाधनों से स्ट्रक्चर बनाने के बारे में भी बताया गया। एनडीआरएफ की टीम में डूबे हुए व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार देने और बिजली करंट से बचाने का तरीका बताया।

एसडीआरएफ टीम में संतोष कुमार,अतुल सिंह,अमित कुमार,बालेश्वर सिंह ने लोगों को प्रशिक्षण दिया। मौके पर राजस्व पदाधिकारी शशिकांत यादव, प्रमुख प्रतिनिधि मिथिलेश कुमार यादव, जिला परिषद अनिकेत कुमार मेहता,मुखिया प्रतिनिधि मदन कुमार मंडल,मुखिया प्रेमचंद्र कुमार, बबलू ऋषिदेव,अनुज सिंह सहित विभिन्न पंचायत क जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Comments (0)
Add Comment