प्रशिक्षण सह कार्यशाला का हुआ आयोजन

मधेपुरा/आगामी लोक सभा आम निर्वाचन, 2024 की तैयारी के क्रम में आज कला भवन, मधेपुरा में सेक्टर पदाधिकारियों/पुलिस पदाधिकारियों का प्रशिक्षण सह कार्यशाला कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, मधेपुरा विजय प्रकाश मीणा द्वारा इस प्रशिक्षण सह कार्यशाला में निर्वाचन कार्य में सेक्टर पदाधिकारियों की भूमिका की महत्ता का उल्लेख करते हुए उनके दायित्वों पर प्रकाश डाला गया।

सेक्टर पदाधिकारी, पीठासीन पदाधिकारी/ मतदान दलों एवं निर्वाची पदाधिकारी/जिला निर्वाचन पदाधिकारी के मध्य एक महत्वपूर्ण कड़ी का काम करते हैं। इस जिले में कुल 164 सेक्टर पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

सभी सेक्टर पदाधिकारियों को अच्छे तरीके से प्रशिक्षण प्राप्त करने तथा प्रशिक्षण प्राप्त कर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के आलोक में बेहतर तरीके से अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन करने का आह्वान किया गया।
सभी उपस्थित सेक्टर पदाधिकारियों को उनके मतदान पूर्व के दायित्व, मतदान दिवस की पूर्व संध्या के दायित्व, मतदान दिवस के दायित्व तथा मतदान पश्चात के दायित्वों की जानकारी विस्तारपूर्वक दी गई।

सेक्टर पदाधिकारियों को उन्हें आवंटित मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए मूलभूत सुविधाओं का भौतिक सत्यापन अविलंब कर लेने का निदेश दिया गया, ताकि मतदान केन्द्रों पर आवश्यक सुविधाएं ससमय उपलब्ध कराई जा सकें।

सेक्टर पदाधिकारियों को निर्वाचन के विविध पहलुओं, यथा-चुनाव प्रबधंन, आदर्श आचार संहिता, भेद्यता मानचित्रण, मतदान प्रक्रिया, ई0वी0एम0/वी0वी0पैट की कार्य प्रणाली (हैंड्स ऑन ट्रेनिंग सहित), विभिन्न प्रतिवेदनों का प्रेषण आदि से भी अवगत कराया गया। साथ ही निम्न मतदान प्रतिशत वाले मतदान केन्द्र क्षेत्रों में स्वीप गतिविधियों के माध्यम से मतदाता जागरूकता, ई0वी0एम0/वी0वी0पैट के प्रति जागरूकता बढ़ाने का निदेश दिया गया।

सभी उपस्थित सेक्टर पदाधिकारियों को सेक्टर पदाधिकारी की हस्तपुस्तिका, सेक्टर पदाधिकारी का चेकलिस्ट, आवंटित मतदान केन्द्रों की निर्वाचक सूची, बी0एल0ओ0 की सूची आदि सामग्री भी उपलब्ध कराए गए, ताकि वे अपने दायित्वों का निर्वहन सुगमतापूर्वक कर सकें।

उक्त कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी के साथ -साथ पुलिस अधीक्षक, मधेपुरा संदीप सिंह, अपर समाहर्ता, मधेपुरा अरुण कुमार सिंह, नोडल पदाधिकारी विधि व्यवस्था कोषांग, नोडल पदाधिकारी ट्रेनिंग कोषांग, उप निर्वाचन पदाधिकारी, मधेपुरा श्री जितेन्द्र कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, मधेपुरा धीरज कुमार सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी, उदाकिशुनगंज एसजेड हसन, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मधेपुरा/उदाकिशुनगंज के साथ साथ अन्य जिलास्तरीय संबंधित पदाधिकारीगण एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सभी अंचलाधिकारी मधेपुरा जिला उपस्थित हुए ।

Comments (0)
Add Comment