यातायात शिविर का किया गया उद्घाटन

कोसी टाइम्स प्रतिनिधि@सिंहेश्वर, मधेपुरा

बढ़ती सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग 106 पर बने पुल के समीप यातायात शिविर का उद्घाटन किया गया. यातायात शिविर का उद्घाटन करते हुए यातायात डीएसपी चेतनानंद झा ने आगामी श्रावणी मेला को देखते हुए बाबा नगरी में श्रद्धालु की भीड़ काफी देखी जाएगी. श्रद्धालु की भीड़ को देखते हुए यातायात थाना स्थापित किया गया है. जो भीड़ को नियंत्रित करने में काफी मददगार साबित होगी. साथ ही सड़क हादसों में कमी आने की संभावना होगी.

इस अवसर पर उन्होंने पुलिसकर्मियों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक लाने पर जोर दिया. इस अवसर पर मुख्यालय डीएसपी मनोज मोहन ने कहा कि यातायात शिविर की जिम्मेदारी ट्रैफिक व्यवस्था को नियंत्रित करना और जिले में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकना होगा. साथ ही सड़क पर नाबालिक बच्चों को भी यातायात नियम के तहत वाहन चलाने पर प्रतिबंध होगा.

मौके पर यातायात थाना प्रभारी अमित कुमार सहित दर्जनों पुलिस बल मौजूद थे.

Comments (0)
Add Comment