तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुरआत

मधेपुरा/ सोमवार को कृषि विज्ञान केंद्र मधेपुरा में प्राकृतिक खेती का प्रशिक्षण प्रारंभ हो गया। यह तीन दिवसीय प्रशिक्षण है जिसमें 30 किसानों को प्राकृतिक खेती के संबंध में प्रशिक्षण दिया जाएगा जिससे किसान लाभान्वित होंगे ।

इस संबंध में जानकारी देते हुए उद्धान विभाग के विषय वस्तु विशेषज्ञ राहुल कुमार वर्मा ने बताया कि एग्रीकल्चर विश्वविद्यालय सबौर भागलपुर के सौजन्य से कृषि विज्ञान केंद्र मधेपुरा में यह तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आरंभ किया गया है। इसमें 30 किसान शामिल हो रहे हैं जिसमें कुछ कृषि संकाय के छात्र भी सम्मिलित हैं ।सबों को प्राकृतिक खेती के संबंध में प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिससे प्राकृतिक खेती में उपयोग होने वाले विभिन्न तरीके के प्रोडक्ट भी बनाने आदि के लिए बताया जाएगा ।

उन्होंने बताया पहले दिन 30 प्रशिक्षणार्थी उपस्थित हुए है यह 3 दिन तक चलेगा ।प्रशिक्षण के अंतिम दिन सबको प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा ।मौके पर वरीय वैज्ञानिक मिथलेश कुमार, प्रशांत कुमार, अंशु सिंह, सर्वेश कुमार,रमन कुमार आदि मौजूद थे।

Comments (0)
Add Comment