शराब सेवन और कारोबार के आरोप में तीन गिरफ्तार

सोनवर्षा राज, सहरसा/ बिहार सरकार के लाख कोशिश करने के बावजूद भी शराब पीने वाले बाज नहीं आ रहे हैं। पुलिस पकड़ते पकड़ते परेशान हैं कारोबारी भी एक से बढ़कर एक तिकरम कर अपने धंधा को बंद नहीं कर रहे हैं। बसनही थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के मोकमा गांव के पास से दो व्यक्ति को नशा के हालात में गिरफ्तार किया है।

उक्त बावत बसनही थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष ज्योतिष कुमार ने बताया कि बुधवार के शाम थाना क्षेत्र के मोकमा गांव के पास से मधेपुरा जिला के ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र के झंझरी गांव निवासी अभिनंदन महत्तो एवं खगड़िया जिला के बेलदौर थाना क्षेत्र के शेर बासा छोटू कुमार को नशा के हालात में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में सहरसा भेज दिया गया। दूसरी ओर सोनवर्षा राज थाना पुलिस ने एक शराब कारोबारी को 15 लीटर देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है। उक्त बावत सोनवर्षा राज थानाध्यक्ष प्रमोद झा ने बताया कि सोनवर्षा राज से प्रभास कामत को बुधवार को 15 लीटर देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में सहरसा भेज दिया गया है।

Comments (0)
Add Comment