मेला में सादे लिबास में भी महिला एवं पुरुष पुलिसकर्मियों की रहेगी तैनाती : धमेंद्र कुमार 

अफजल राज/ पुरैनी, मधेपुरा/शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में दुर्गापूजा संपन्न कराने को लेकर शनिवार शाम पुलिस प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया।

फ्लैग मार्च बीडीओ अरूण कुमार सिंह के नेतृत्व में निकाला गया। यह मार्च पुरैनी थाना से प्रारंभ होकर बरवाड़ी मोहल्ला, बड़ी हाट, सेंट्रल बैंक रोड, राय ब्रोदर्श दुर्गा मंदिर, समाज कल्याण चौक, पुरंधरनाथ मंदिर, डुमरैल चौक,अम्बेडकर चौक, आदि प्रखंड क्षेत्र इलाकों से होते हुए अंत में थाना परिसर पहुंचा।

इस दौरान बीडीओ श्री सिंह ने सड़क किनारे लगाए गए वाहन चालकों तथा अतिक्रमण किए दुकानदार को सख्त हिदायत देते हुए अविलंब हटाने का निर्देश दिया। उन्होंने तीनों मंदिरों के आयोजकों से लाइसेंस लेने, मेला परिसर में वोलेंटियर को रखने, सीसीटीवी कैमरा लगाने, भारी सहित छोटे बड़े वाहनों यथा ई रिक्शा, ठेला, को बाजार क्षेत्र में प्रवेश करने से पाबंदी लगा दिए जाने की बात कही है।

वहीं थानाध्यक्ष धमेंद्र कुमार ने बताया कि सुरक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह से कटिबद्ध है। नवमी एवं दशमी के लिए ज्यादा भीड़ को देखते हुए सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। सभी पूजा स्थलों पर दण्डाधिकारी के साथ पुलिस बल तैनात रहेंगे। सादे लिबास में भी महिला एवं पुरुष पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी। मनचलों, शराब धंधेबाजों, नशेड़ियों एवं असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। सीसीटीवी कैमरे से मेले की निगरानी की जाएगी। सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। बिना हेलमेट एवं लहरियाकट बाइक चलाने वाले किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगे।

मौके पर सीओ किशुन दयाल राय, राजस्व अधिकारी तबीस हसन, बीपीआरओ गौतम कुमार, सहित दर्जनों पुलिसकर्मी शामिल रहे।

Comments (0)
Add Comment