सार्थकता दिवस पर आज होगी ” सार्थकता ” पर चर्चा

भागलपुर ब्यूरो/आज 15 दिसंबर यानी सार्थकता दिवस के दिन चर्चित लाइव प्रोग्राम ” द ज्ञान टॉक विथ शशिश ” के तृतीय एपिसोड का विषय होगा ” सार्थकता ” । प्रोग्राम निशुल्क फेसबुक लाइव के माध्यम से रात 9.00 बजे प्रसारित होगा। प्रोग्राम होस्ट करेंगे देश के जाने माने व्यक्तित्व शशिश कुमार तिवारी और उनके गेस्ट होंगे महागुरु प्रोफेसर डॉक्टर देबज्योति मुखर्जी।

प्रोफेसर मुखर्जी सफलता और सार्थकता दोनो पर प्रकाश डालेंगे, दोनो एक दूसरे से पृथक कैसे है और फिर अंगांगी रूप से जुड़े भी कैसे हैं दोनो पर बात होगी । आप सार्थकता कैसे ला सकते हैं इस पर भी विचार रखे जाएंगे ।

प्रोफेसर देबज्योति अपनी पूरी जिंदगी सार्थकता के नाम कर दिए है । इसलिए हर साल उनके विद्यार्थी पूरे देश में उनके जन्मदिन जो की 15 दिसंबर है बड़े धूम धाम से ” सार्थकता दिवस ” के रूप में मनाते हैं। पीछले कई सालों से इस दिन युवा महोत्सव मनाया जा रहा था । अंग युवा महोत्सव, बिहार झारखंड युवा महोत्सव, अखिल भारतीय युवा महोत्सव मनाया जा चुका है, अगले साल यानी 2023 को अखिल विश्व युवा महोत्सव मनाने की तैयारी है ।

Comments (0)
Add Comment