शिक्षक नियमावली 2023 का प्रति जलाकर शिक्षकों ने जताया विरोध 

शिक्षक नेताओं ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को अपनी मांगों के समर्थन में एक स्मार पत्र भी सौंपा।

मधेपुरा ब्यूरो/बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ,बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ एवं टीईटी शिक्षक संघ के राज्यव्यापी आह्वान पर आज मंगलवार को बीआरसी चौसा में विरोध प्रदर्शन कर शिक्षक नियमावली 2023 का प्रति जलाकर शिक्षकों ने विरोध जताया।शिक्षकों ने सरकार विरोधी नारे लगाकर शिक्षक नियमावली को वापस करने की मांग की।


बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुबोध कुमार पासवान ने कहा कि राज्य सरकार सूबे के लाखों प्रारंभिक, माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक नियोजित शिक्षक एवं पुस्तकालय अध्यक्ष के साथ धोखा किया है | उन्होंने कहा कि संघ के सतत संघर्ष के बदौलत ही राज्य सरकार को बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक ( नियुक्ति, स्थानान्तरण,अनुशासनिक कार्रवाई एवं सेवा शर्त )नियमावली 2023 बनाने को बाध्य होना पड़ा परंतु पूर्व से नियोजित शिक्षकों के साथ सरकार ने किए हुए वादे को चकनाचूर कर दिया।बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा कि महागठबंधन ने बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के घोषणापत्र में सरकार बनने के उपरांत समान काम का समान वेतन, राज्यकर्मी का दर्जा एवं पुरानी पेंशन देने की वादे किए थे ।संघ के आंदोलन के दरम्यान भी सरकार स्तर पर शिक्षकों के सेवा सुविधा में बेहतर सुधार करने की आश्वासन दिये जाते रहे लेकिन नई नियमावली 2023 आने पर पूर्व से नियोजित शिक्षकों के सेवा को समायोजन नहीं किया जाना राज्य सरकार की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है। जो शिक्षकों के साथ विश्वासघात है।


टेट संघ के प्रखंड अध्यक्ष भालचंद्र मंडल ने कहा कि सरकार के ऐसे मंसूबे को संघ कभी बर्दाश्त नहीं करेगी ।शिक्षकों की हक की लड़ाई मजबूती से लड़ी जाएगी ।महागठबंधन सरकार को इसकी खामियाजा भी भुगतना पड़ेगा। शिक्षक सरकार से सड़क से सदन तक आर-पार की लड़ाई लड़ेगी।बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड अध्यक्ष पंकज कुमार भगत ने कहा कि नई शिक्षक सेवाशर्त नियमावली बिहार के लाखों शिक्षकों के साथ धोखा है।
मौके पर पूर्व बीआरपी राजीव कुमार, शिक्षक पंकज कुमार, प्रणव कुमार,संतोष कुमार, टुनटुन पासवान, लालबहादुर कुमार,विद्यानंद यादव, कंचन कुमार निराला, संजय कुमार राम,भोला प्रसाद सिंह,इरशाद आलम,शब्बीर आलम, सुमन कुमार,रजी उद्दीन, अनिल कुमार शर्मा, संत कुमार भारती,रेणु कुमारी,जवाहर चौधरी,मनीष कुमार, विगनेश राय समेत दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे।
विरोध प्रदर्शन के बाद शिक्षक नेताओं ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को अपनी मांगों के समर्थन में एक स्मार पत्र भी सौंपा।

Comments (0)
Add Comment