सुधा की क्वालिटी देश में सबसे सर्वोत्तम: डीएम

आलमनगर(मधेपुरा)। डीएम विजय प्रकाश मीणा ने गुरुवार को सुधा बल्क मिल्क कूलर सेंटर का शुभारंभ किया। कोदराघाट के दूध उत्पादक सहयोग समिति को 51.4 किलोग्राम मिल्क कुलर दिया गया। डीएम ने कहा कि सुधा की क्वालिटी देश में सबसे सर्वोत्तम क्वालिटी में आती है। उन्होंने बताया कि इस प्लांट के सफल संचालन के लिए सभी किसान सहयोग देते रहें। स्थानीय लोगों से भी किसानों के पशुपालन में सहयोग की अपील की।

डीएम ने परिसर की चारदिवारी कर पौधरोपण और सौंदर्यीकरण का भी निर्देश दिया। कोसी दुग्ध संघ के प्रबंध निदेशक मो. हमीदउद्दीन ने बताया कि आलमनगर में सुधा बल्क मिल्क कूलर में हर दिन एक हजार किलोग्राम क्षमता वाली सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। इसमें अभी 38 समिति द्वारा दूध संग्रह किया जा रहा है। इसे टैंकर से सुपौल भेजा जाएगा। मिल्क कूलर के अलावा डीएम ने थाना परिसर में भू-समाधान भवन का शिलान्यास और नगर पंचायत क्षेत्र के पानी टंकी मैदान में लगे हाई मास्क लाइट का उद्घाटन किया।

मौके पर एसडीएम एसजेड हसन, एसडीपीओ सतीश कुमार, कोसी दूध संघ के अध्यक्ष देवनारायण यादव, उप प्रबंधक सुरेश कुमार मिश्रा, मुख्य पार्षद गुड़िया देवी, सर्वेश्वर प्रसाद सिंह, उपमुख पार्षद रानी देवी, बीडीओ निशांत कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी सुजीत कुमार, पीओ रेजा इकबाल, थानाध्यक्ष रवीश रंजन सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

Comments (0)
Add Comment