सफलता : सिक्किम से अपहृत बालक को चौसा से किया बरामद

मधेपुरा/बीते 20 अगस्त को एक नाबालिक मासूम छात्र का सिक्किम के गैंगटॉक स्थित सीनियर एकेडमिक स्कूल से अपहरण हुआ था. इस मामले में बिहार के मधेपुरा से बच्चा को बरामद किया गया है.। दरअसल सिक्किम के गैंगटॉक से नाबालिक छात्र की हुई अपहरण मामले को लेकर गैंगटॉक एसपी ने मधेपुरा एसपी राजेश कुमार से मदद मांगी थी । वहीं मधेपुरा एसपी राजेश कुमार के निर्देशन में गठित स्पेशल टीम ने अपहृत छात्र को जिले के चौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत लौआ लगान गांव से अपहृत मासूम बच्चे को सकुशल बरामद करते हुए तीन अपहरण कर्ता को गिरफ्तार भी किया है।

बता दें कि मधेपुरा जिला के चौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत लौआ लगान गांव का रहने वाला मुख्य अपहरण कर्ता मिथलेश रॉय ने गैंगटॉक से छात्र का अपहरण कर गांव भेज दिया और अपहृत बच्चे के परिजनों से फिरौती की डिमांड करने लगे इसी दौरान गैंगटॉक एसपी ने टेक्निकल सेल की मदद से मधेपुरा के चौसा का लोकेशन मधेपुरा एसपी को शेयर किया जिसके बाद मधेपुरा पुलिस ने अपहृत बच्चे समेत तीन अपहरण कर्ता को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है, बताया जा रहा है कि चौसा के लौआ लगान गांव में अपहृत बच्चे को छुपा रखा था और लगातार टॉर्चर कर परिजनों से फिरौती की डिमांड किया जा रहा था। वहीं इस मामले को लेकर मधेपुरा एसपी राजेश कुमार ने बताया कि जैसे हीं मुझे गैंगटॉक एसपी का फोन आया वैसे हीं हमने एक स्पेशल टीम का गठन कर अपहृत बच्चे को सकुशल बरामद करते हुए तीन अपहरण कर्ता को गिरफ्तार किया है। साथ हीं कोसी रेंज डीआईजी शिवदीप लांडे को सूचित करते हुए गैंगटोक एसपी को सूचना दिया है।

उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर गैंगटॉक एसपी से पूरे टीम को पुरुष्कृत करने की बात रखी गई है उन्होंने खुद टीम को पुरस्कृत करने की सहमति जताई है साथ हीं हम अपने स्तर से पूरे टीम को पुरस्कृत करने की पुलिस मुख्यालय को अवगत करवाया है. एसपी ने बताया कि चौसा का रहने वाला मिथलेश रॉय सिक्किम के गैंगटॉक में प्राइवेट नौकरी करता था और वहीं से अपहरण जैसे संगीन वारदात को अंजाम दिया करता था.

Comments (0)
Add Comment