जन्मदिवस पर बच्चों के बीच बांटी पाठ्य सामग्री

मधेपुरा/राजद महिला प्रदेश उपाध्यक्ष कुमारी विनीता भारती अपना जन्मदिवस मधेपुरा नगर परिषद् अंतर्गत वार्ड नं 26 टापरा टोला महादलित बस्ती में बच्चों को पाठ्य सामग्री बांटकर मनाई।

इस मौके पर कुमारी विनीता भारती ने कि मैं लागातार दलित – महादलित बस्तियों में जाती रहती हूँ वहां के बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित करते रहती हूँ क्योकि ज़ब तक समाज के अंतिम पंक्तियों में खड़े व्यक्ति शिक्षित नहीं होंगे तब तक हमारा समाज समृद्ध नहीं होगा आज इसलिए में अपने जन्मदिवस को न कोई बड़े रेस्टोरेंट में न कोई बड़ा फंक्शन के रूप में मनाया बल्कि इस महादलित बस्ती के बच्चों के बीच केक काटकर और पढ़ाई के सामग्री को वितरण करके मनाई हूँ ।

कहा मुझे इस तरह के कामों को करके काफी गर्व महसूस होता है क्योकि आज समाज में लोग अंतिम पंक्तियों में खड़े लोगों से दुरी बनाते जा रहे है लेकिन समाज के असली नायक यही लोग है इसलिए मैं हर किसी आयोजन पर किसी न किसी दलित – महादलित बस्ती में जाती हूँ और उस आयोजन को वही करती हूँ।

Comments (0)
Add Comment