स्टार्टअप सेल द्वारा स्टार्टअप आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन

मधेपुरा/ राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय मधेपुरा के स्टार्टअप सेल, बिहार सरकार उद्योग विभाग के सहयोग से मधेपुरा जिले के बी० पी० मंडल अभियंत्रण महाविद्यालय के प्रेक्षागृह में स्टार्टअप से स्वरोजगार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० अरबिंद कुमार अमर, उद्योग विभाग के महाप्रबंधक हर्षवर्धन लाल, स्टार्टअप सेल के इंचार्ज प्रो० मुरलीधर प्रसाद सिंह, उद्योग विभाग के कोर्डिनेटर मनीष कुमार रंजन, जनसम्पर्क पदाधिकारी प्रो निशिकांत कुमार उपस्थित हुए।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। उद्योग विभाग के Co-ordinator मनीष कुमार रंजन ने बिहार सरकार के स्र्टाटअप एवं उद्यमी योजनाओं के बारे में श्रोताओं को जानकारी दी। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० अरबिंद कुमार अमर ने बताया कि आज स्टार्टअप देश की जरूरत है। उन्होंने इस शानदार आयोजन के लिये स्टार्टअप सेल के इंचार्ज प्रो० मुरलीधर प्रसाद सिंह एवं सभी अतिथियों को धन्यवाद दिया। स्टार्टअप सेल मधेपुरा के इंचार्ज प्रो० सिंह ने अपने आइडिया को सर्टाटअप में कैसे कन्वर्ट करे इसके बारे में बताया। स्टार्टअप सेल मधेपुरा के Co-ordinator मो० सादिल आजमी के द्वारा स्र्टाटअप बिहार के बारे में बताया गया। GM-DIC के द्वारा Digital Marketing & Al के बारे में विस्तार से बताया गया।

Comments (0)
Add Comment