सोनबरसा राज : पहले दिन खाली रहा टेबल नहीं हुआ नामांकन

सोनबरसा राज,सहरसा/ नगर पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। इस दौरान नगर पंचायत चुनाव हेतु जारी नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन शनिवार होने के कारण एक भी प्रत्याशियो ने अपना नामांकन पत्र दाखिल नही किया। इस दौरान प्रखंड मुख्यालय परिसर में नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए लगाए गए टेबल खाली ही नजर आया । हालांकि पहले दिन वार्ड पार्षद पद हेतु मात्र एक अभ्यर्थी ने एनआर कटवाया।

मालूम हो कि नगर पंचायत हेतु 19 सितंबर तक नामांकन दाखिल करने का समय निर्धारित है। जिसके बाद 20 से 30 सितंबर तक समीक्षा की प्रक्रिया 22 से 24 सितंबर के बीच अभ्यर्थियों के नाम वापसी, 25 सितंबर को प्रतीक चिन्ह आवंटन उपरांत 10 अक्टूबर को मतदान व 12 अक्टूबर को मतगणना की तिथि निर्धारित की गयी है। जबकि नाम निर्देशन शुल्क को लेकर नगर पंचायत के पार्षद पद हेतु अनारक्षित कोटि के लिए 400, उप मुख्य पार्षद व मुख्य पार्षद हेतु 800 तथा आरक्षित कोटि से पार्षद पद हेतु 200 तथा उप मुख्य पार्षद व मुख्य पार्षद पद हेतु 400 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है।

Comments (0)
Add Comment