तीन लीटर विदेशी शराब और 79 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ तस्कर गिरफ्तार कर भेजा जेल

मो० मुजाहिद आलम/कुमारखंड,मधेपुरा/ थाना क्षेत्र के रहटा पंचायत स्थित रहटा गांव वार्ड नंबर 5 में गुप्त सूचना पर रविवार की रात कुमारखंड पुलिस छापेमारी कर तीन लीटर विदेशी शराब 79 बोतल प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफ सिरप के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर सोमवार को पुलिस अभीरक्षा में जेल भेज दिया है।

थानाध्यक्ष श्रीकांत शर्मा ने बताया गुप्त सूचना मिली रहटा गांव वार्ड नंबर 5 निवासी दिलीप चौधरी चोरी छिपे शराब तस्करी और प्रतिबंधित कोडिन कफ सिरप बेचने का काम करता है । थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस टीम का गठन कर दिलीप चौधरी के घर छापेमारी किया गया। घर से चार बोतल विदेशी शराब (तीन लीटर) और 79 बोतल प्रतिबंधित कोडिन कफ सिरप के साथ तस्कर दिलीप चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया। तस्कर दिलीप चौधरी के विरुद्ध मध निषेध के तहत थाना कांड संख्या 352/23 के तहत प्राथमिक की दर्ज कर कागजी प्रक्रिया पूरी करने की बाद पुलिस अभिरक्षा में मधेपुरा व्यवहार न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय निर्देश के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

Comments (0)
Add Comment