सिंहेश्वर,मधेपुरा/ श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के द्वारा सावन के पवित्र महीने में पूरे मास के लिए फाउंडेशन परिवार के द्वारा सभी के सहभागिता से श्रद्धालु महासेवा शिविर बाबा मंदिर प्रांगण में शुरू हो गया. आज इस शिविर का दीप प्रज्वलित कर विधिवत उद्घाटन बीडीओ राजकुमार चौधरी, थानाध्यक्ष अरुण कुमार, सीओ आदर्श गौतम सहित अन्य लोगों के द्वारा किया गया.
इस शिविर के सफल संचालन के लिए फाउंडेशन और नगर के गणमान्य लोगों के साथ बैठक भी किया गया. इस दौरान बीडीओ ने फाउंडेशन परिवार की काफी प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन लगभग सभी अच्छे कार्यों में अपनी सहभागिता देता है. खास कर वृक्षारोपण कार्यक्रम काफी सराहनीय रहा. वहीं कोरोना के समय में ऑक्सीजन सिलिंडर के साथ पूरा फाउंडेशन परिवार खड़ा रहा था. फाउंडेशन के संस्थापक भास्कर कुमार निखिल ने बताया विगत कई वर्षों से फाउंडेशन के द्वारा मंदिर प्रांगण में श्रद्धालु सेवा शिविर लगाया जाता है. इस बार भी कांवरिया सहित अन्य श्रद्धालुओं के लिए सेवा ही धर्म है को मानते हुए विशेष व्यवस्था किया जा रहा है.
फाउंडेशन के मुख्य प्रबंधक सागर यादव ने कहा इस सेवा शिविर में श्रद्धालुओं के लिए शरबत , निंबू पानी गर्म पानी, ठंडा तेल, दर्द निवारक स्प्रे, ग्लूकोज पानी, फल सहित अन्य सेवाएं निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा. इस अवसर पर फाउंडेशन के संरक्षक अरविंद प्राणसुखका, मनीष आनंद, अनुज कुमार सिंह, सत्यम कुमार, सोनू सरकार, मनीष मोदी, गौरव कुमार झा, अंकित सिंह, सुमित वर्मा, केशव शर्मा, शिवम कुमार, रामू कुमार, सागर मल्होत्रा, शशिभूषण कुमार, रमेश कुमार झा, बिट्टू चौरसिया, राम कुमार, सहित अन्य मौजूद थे.