श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन का पौधारोपण कर मनाया गया पांचवां वर्षगांठ

सिंहेश्वर, मधेपुरा/ श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के पांचवें वर्षगांठ के अवसर पर मवेशी हाट सिहेंश्वर में पर्यावरण संरक्षण के तहत पौधारोपण का आयोजन किया गया. मौके पर फाउंडेशन के संस्थापक भास्कर कुमार निखिल का जन्मदिवस भी मनाया गया. पौधारोपण में विभिन्न संगठनो ने अपनी सहभागिता दी. पौधारोपण का शुभारंभ मंदिर पूजारी लाल बाबा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ किया. पौधारोपण का शुभारंभ जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसपल डॉ भूपेन्द्र प्रसाद, सिहेंश्वर नगर पंचायत के अध्यक्ष पूनम देवी, जंतु विज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रो अरुण कुमार, बीएनएमयू मुष्टा के सचिव डॉ नरेश कुमार ने पीपल और बरगद का पौधा लगाकर किया.

इस अवसर प्राचार्य भूपेन्द्र प्रसाद ने कहा हमारे पूर्वज प्रकृति पर्यावरण के महत्व को समझते थे और उसमें देवताओं की वास मानते थे. हमें अपने पूर्वजों से प्रेरणा लेते हुए प्रकृति एवं पर्यावरण की रक्षा करनी चाहिए. नगर पंचायत अध्यक्ष पूनम देवी ने कहा भावी पीढी को बचाने के लिए हर इंसान को पौधारोपण करना होगा, बिना वृक्षों के जीवन की कल्पना करना बेईमानी है. इसलिए अधिक से अधिक पौधे लगाए. पर्यावरण संरक्षण के लिए यही सरल उपाय है.

विभागाध्यक्ष प्रो अरुण कुमार और डॉ नरेश कुमार ने कहा मानव जीवन के लिए पर्यावरण का शुद्ध होना अति महत्वपूर्ण है. प्रदूषणमुक्त पर्यावरण के लिए वृक्ष का होना जरूरी है. इसलिए खुशहाली के लिए पौधारोपण करना चाहिए. पौधारोपण में गति लायंस क्लब इंटरनेशनल मधेपुरा के अध्यक्ष डॉ आर के पप्पू, सिहेंश्वर थाना अध्यक्ष अरुण कुमार, प्रांगण रंगमंच मधेपुरा के अध्यक्ष संजय परमार, ऑल इंडिया रिपोर्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष मुरारी कुमार सिंह सहित अन्य समाजिक संगठन ने दिया.

मौके पर उपेंद्र प्रसाद योगी, सागर यादव, मनीष आनंद, सुधीर कुमार मंडल, डी सोनू सरकार, सुदेश शर्मा, सूरज कुमार तोमर, शिवम सागर, मालिक कुमार, शशि भूषण कुमार, रमेश गुप्ता, मनीष मोदी, अशोक कुमार, आनंद कुमार, बिट्टू कुमार, मुन्ना कुमार, राहुल कुमार, जय प्रकाश, अमित कुमार, गोपाल कुमार, अभिषेक साह सहित अन्य उपस्थित थे.

Comments (0)
Add Comment