अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को ले दुकानदारों ने बंद किया बाजार

अपराधियों ने किराना व्यवसाई को गोली मारकर लूट लिये थे 70 हजार रुपए जाप सुप्रीमो सह पूर्व सांसद पप्पू यादव के आश्वासन पर दुकानदारों ने बाजार खोला

कुमारखंड,मधेपुरा/ थाना सीमा से सेट पूर्णिया जिले के जानकीनगर थाना क्षेत्र के चकमका बाजार के एक किराना व्यवसाई से हुई लूटपाट के विरोध में आक्रोशित दुकानदारों ने गुरुवार सुबह चकमका बाजार बंद कर दिया। इसके बाद जानकीनगर जाने वाली मुख्य सड़क पर बैठकर जानकीनगर थाना की पुलिस का जमकर विरोध किया। घटना की सूचना मिलते ही जाप सुप्रीमो सह पूर्व सांसद पप्पू यादव चकमका बाजार पहुंचे और दुकनादारों से बात की। आक्रोशित दुकानदार मनीष कुमार, जगन मंडल, राजा भारती, सुभाष भारती, शिवनाथ कुमार, अमरनाथ कुमार, सुधांशु कुमार, रंजन शाह, राजेश शाह, डॉक्टर सरफराज आलम, डॉ संजय कुमार, पवन कुमार, लाल बाबू आदि ने बताया कि पूर्णिया जिले के जानकीनगर थाना क्षेत्र के मिरचाईबाड़ी निवासी किराना व्यवसाई सुधांशु कुमार यादव चकमका बाजार में दुकान करते हैं। रविवार की रात करीब 9 बजे दुकान बंद कर वह अपने भाई मनीष यादव के साथ घर लौट रहे थे। भित्ता टोला पोखर के पास पीछे से आ रहे बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने उनकी गाड़ी को रोक कर किराना व्यवसाई सुधांशु कुमार यादव को गोली मारकर घायल कर दिया। इसके बाद जेब से 70 हजार रुपया लूट कर बदमाश फरार हो गए। पूर्व सांसद ने आक्रोशित दुकानदारों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। इसके बाद पूर्णिया जिले के एसपी से मोबाइल पर बात कर बीएमपी के जवान को तैनात करने के साथ पुलिस गश्ती बढ़ाने की मांग की। चकमका में पुलिस ओपी खोलने के आश्वासन के बाद आक्रोशित दुकानदारों ने बाजार की दुकानों को खोल दिया है।

कुमारखंड से मुजाहिद आलम और जानकीनगर से लालमोहन कुमार की रिपोर्ट /

Comments (0)
Add Comment