मधेपुरा/ जिले में कम्प्यूटर शिक्षा को ग्रामीण स्तर तक ले जाने ,छात्रों के लिए इसे सुलभ व सुगम बनाने वाले समिधा ग्रुप के डायरेक्टर संदीप शांडिल्य की जयंती के अवसर पर समिधा ग्रुप परिसर में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।इस प्रतियोगिता में सैकड़ों छात्रों ने भाग लिया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए अंशु राज ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में संदीप शांडिल्य सर का योगदान सदैव याद किया जाएगा। उन्होंने आम छात्रों के लिए इसे सुलभ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।इस संस्थान से बड़ी संख्या में निकले बच्चे आज विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत हैं। छात्र समाज व राष्ट्र की सबसे बड़ी पूंजी हैं जो शिक्षा के द्वारा ही समाज व राष्ट्र को आगे ले जा सकते हैं।
संस्था के संरक्षक संतोष कुमार झा ने कहा कि संस्था की जिम्मेदारी है कि वह संदीप के अधूरे सपनों को पूरा करे ।इस अवसर पर संस्था की संचालिका सबिता झा, सेंटर कोऑर्डिनेटर अंशु राज,प्रशिक्षक संतोष ,सोनू कुमार,आकाश,सौरभ, साक्षी प्रकाश,रानी,दीपा सहित दर्जनों की संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।