हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया गणतंत्र दिवस

राजीव कुमार/गम्हरिया,मधेपुरा/गम्हरिया प्रखंड के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ 75वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। खास बात रही कि इस भीषण ठंड के बावजूद भी निजी विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा गम्हरिया बाजार में झांकियां निकाली गई।

गम्हरिया प्रखंड परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी लवली कुमारी, अंचलाधिकारी बुची कुमारी, थाना अध्यक्ष विकास कुमार की मौजूदगी में प्रखंड प्रमुख शशि कुमार ने तिरंगा फहराया एवं तिरंगे को सलामी दी।इस मौके पर जिला परिषद प्रतिनिधि डॉ रविशंकर उर्फ पिंटू यादव, उप प्रमुख रंजू देवी ,कैलाश यादव, तरुण राम ,प्रिंस कुमार, जाप के वरिष्ट नेता विनयशंकर यादव, पूर्व सांसद प्रतिनिधि महेश कुमार पप्पू ने एक साथ झंडे को सलामी दी।

गम्हरिया थाना परिसर में थाना अध्यक्ष विकास कुमार ने झंडा फहराया एवं झंडे को सलामी दी। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने झंडा फहराया एवं झंडे को सलामी दी ।पशु चिकित्सालय में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मिथिलेश कुमार ने झंडा फहराया एवं झंडे को सलामी दी ।

बैंक आफ इंडिया शाखा गम्हरिया में शाखा प्रबंधक ओमप्रकाश कुमार ने झंडा फहराया एवं झंडे को सलामी दी जबकि जदयू प्रखंड कार्यालय गम्हरिया में प्रखंड अध्यक्ष श्याम कुमार यादव ने झंडा फहराया, बाल विद्या बिहार में प्राचार्य महेश्वरी यादव, जीवछ ज्योति मिशन गम्हरिया में प्राचार्य ध्रुव कुमार सिंह, फाऊंडेशन क्लासेस गम्हरिया में डायरेक्टर प्रोफेसर सुरेश कुमार, बी सी आर पब्लिक स्कूल परवाहा में डायरेक्टर पिंटू कुमार ने झंडोतोलन किया और झंडे को सलामी दी।

बभनी पंचायत भवन में मुखिया दीप नारायण यादव, ग्राम कचहरी बभनी में सरपंच राजेश कुमार उर्फ राजा झा, पंचायत सरकार भवन भेलवा के परिसर में मुखिया मीना देवी ,ग्राम कचहरी भेलवा में सरपंच सीता देवी ,कौड़िहार तरावे पंचायत में मुखिया गंगा पासवान, जीवछपुर पंचायत में मुखिया प्रभास इंजीनियर, इटवा जीवछपुर में मुखिया रत्ना भारती के द्वारा झंडा फहराया गया और झंडे को सलामी दी गई।

इस दौरान राष्ट्रीय गीतों की धुन पर लोग झुमते रहे और पूरा प्रखंड क्षेत्र राष्ट्रीय गीतों की धुन में सराबोर रहा।

Comments (0)
Add Comment