पूर्णिया : अग्नि पीड़ित परिवार के बीच जानकीनगर में जिला परिषद ने किया सामग्री का वितरण

लालमोहन कुमार@जानकीनगर,पूर्णिया

जानकीनगर थाना क्षेत्र के रुपौली उत्तर पंचायत के वार्ड नंबर 3 के बेलतरी गाँव में रविवार की रात्रि में सत्यनारायण यादव उर्फ सुरेंद्र यादव व उनके दोनों बेटे रंजीत कुमार यादव और राजीव कुमार यादव के घर में आग लग गया था। इस अगलगी की घटना में सत्यनारायण यादव व उनके दोनों बेटे का पूरा घर जलने के साथ-साथ घर में रखे नगद 3.10 लाख रुपये और लगभग 7 लाख रुपये का सामान भी जलकर राख हो गया था।

पीड़ित सत्यनारायण यादव के यहां जिला परिषद क्षेत्र संख्या 1 के जिला परिषद के प्रतिनिधि रणधीर कुमार यादव पहुंचकर आर्थिक सहयोग के साथ-साथ सामग्री दियाl जिला परिषद प्रतिनिधि रणधीर कुमार यादव ने बताया कि सत्यनारायण यादव के यहां अगलगी की घटना में पूरा घर जलकर राख हो गई थी। उसमें नगद रुपए भी जला था। हमनें आर्थिक मदद के रूप में सत्यनारायण यादव को नगद 1 हजार रुपये व एक कंबल, चादर, साड़ी सहित अन्य वस्त्र के साथ में चूरा,चावल, मुरही देकर आर्थिक सहयोग किया l

दूसरी ओर जानकीनगर थाना क्षेत्र के सहुरिया पंचायत के वार्ड नंबर 1 के नारायणपुर गांव में सोमवार को हुई अगलगी की घटना में तीन व्यक्ति का 3 घर जलकर राख हो गया था। वहां भी जिला परिषद रिंकू कुमारी,जिला परिषद प्रतिनिधि रणधीर कुमार यादव नारायणपुर के वार्ड नंबर 1 के अनिल ऋषि देव और स्वर्गीय रामचंद्र ऋषि देव व स्वर्गीय गदन ऋषि देव के पत्नी को 5 सौ – 5 सौ रूपये देकर आर्थिक मदद करने के साथ-साथ चावल,चूड़ा, मुरही,कंबल, चादर,सारी सहित अन्य वस्त्र देकर आर्थिक सहयोग कियाl

इस मौके पर राकेश यादव, भलटू पप्पू शर्मा,मुखिया मनोज कुमार यादव, मन्नू यादव सहित आदि व्यक्ति उपस्थित थेl

Comments (0)
Add Comment