पीड़ित परिवारों के बीच उपलब्ध करवाया भोजन सामग्री

बबलू कुमार/ मधेपुरा/ नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 14 में भारी बरसात एवं गुमती नदी के बढ़ते जल स्तर से जिलाधिकारी आवास से पूर्व कई लोगों के घरों में नदी का पानी प्रवेश कर जाने से लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। खासकर गरीब, लाचार मजदूर वर्ग के लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इन लोगों के सामने खाने-पीने व रहने की समस्या उत्पन्न हो गई है। जिसे देख स्थानीय पूर्व पार्षद सह सामाजिक कार्यकर्ता ध्यानी यादव के सौजन्य से सभी पीड़ित परिवारों के बीच तत्काल चूड़ा-मूढ़ी सहित अन्य सामग्री उपलब्ध करवा कर पूर्व पार्षद प्रत्याशी समाज सेविका रवीना कुमारी के हाथों वितरण किया गया।

पूर्व पार्षद ध्यानी यादव ने कहा कि पीड़ित परिवार को रहने, सोने एवं शौचालय का कोई ठिकाना नहीं है। करीब एक सप्ताह से सभी रोजगार बंद है, जिसके चलते खाने व दाने के मोहताज हैं। पीड़ित लोगों के सामने भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है। मौके पर पूर्व पार्षद प्रत्याशी रवीना कुमारी ने पीड़ित परिवारों से घर-घर जाकर मुलाकात कर कही की इस विकट परिस्थिति में हम लोग पीड़ित परिवार के साथ है। आपदा किसी को बता कर नहीं आती है। मानव जीवन में मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। ऐसे कार्यों में लोगों को बढ़ चढ़कर भाग लेकर पीड़ित परिवार की सहायता करनी चाहिए।

वितरण कार्यक्रम में विश्वनाथ ठाकुर, अमित कुमार गौतम (डायरेक्टर गौतम इंफोटेक), अमित कुमार शिक्षक, भोगेन्द्र मंडल, मिल्की कुमार, मेहुल पांडेय, दिवाकर कुमार, अनीशा भारती, पुरुषोत्तम कुमार शिक्षक, संजय राय, पीड़ित परिवार रेखा देवी, बेबी देवी, मोहन यादव, शंकर मंडल, प्रमिला देवी, मनीषा देवी, मनोज ठाकुर, लाल दास, शंभू यादव, संज्ञान देवी, सुरेंद्र राय, शनिचर राय, रंजू ऋषिदेव, प्रीतम देवी, सहदेव राय, अनोखा देवी, शिवरानी देवी, सोनी देवी, अशोक मल्लिक, ननकी देवी, शंकर मंडल, विनोद चौरसिया सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Comments (0)
Add Comment