टीचर्स डे के अवसर पर कार्यक्रम का किया गया आयोजन

सिंहेश्वर,मधेपुरा/ बीपी मंडल अभियंत्रण महाविद्यालय में टीचर्स डे समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह का शुभारंभ प्राचार्य प्रो अरबिंद कुमार अमर के द्वारा दीप प्रज्जवलन के साथ शुरू किया गया. 

इस अवसर पर बी पी मंडल अभियंत्रण महाविद्यालय में प्रो इंचार्ज कला और संस्कृति प्रो मनोज कुमार साह ने अपने संबोधन में टीचर्स डे पर भाग लेने वाले सभी स्टूडेंट्स को प्रोत्साहित किया. इस अवसर पर सभी प्रोफेसर ने अपने अपने संबोधन में स्टूडेंट्स के उज्वल भविष्य की कामना की. इस अवसर पर प्रो मुरलीधर प्रसाद सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि शिक्षक को एक   प्रेरणादायक शिक्षक बनना चाहिए.

इस कार्यक्रम में स्टूडेंट्स के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम कविता, सांग्स, डांस, नाटक जैसे कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इनमें मुख्य रूप से आकांक्षा, अमीषा, अंजलि , आयुषी, चांदनी ने भाग लिया.

इस आयोजन को सफल बनाने के लिए छात्र कुंदन, अमन, स्वेता, दिवाकर, मणिकांत, ऋत्विक, संतोष, विशाल, सुमन पण्डे, कुमार गौरव, कुणाल, सैयद हामिद, मानस सिंह, अभिषेक, रौशन, सावन, अनुपम, रितेश, गौतम, अब्दुल वासिद का महत्वपूर्ण  योगदान रहा.

Comments (0)
Add Comment