वार्ड सभा में समस्याओं पर हुई चर्चा

पुरैनी, मधेपुरा/  प्रखंड के गणेशपुर पंचायत के वार्ड संख्या 01 औरलहा गांव में मंगलवार को वार्ड सदस्य भारती देवी की अध्यक्षता में वार्ड सभा का आयोजन हुआ। इसमें उपस्थित लोगों ने वार्ड में मौजूद समस्याओं पर चर्चा कर निदान पर बल दिया।  मुखिया मोहम्मद वाजिद ने कहा वार्ड सभा का आयोजन होने से समस्याओं से रूबरू हो रहा हूं। वार्ड के साथ-साथ पंचायत का भी विकास हो रहा है। पंचायत में घुस मुक्त व्यवस्था कायम है।

वार्ड सदस्य प्रतिनिधि मिथलेश यादव ने नल जल, गली नाली, पीसीसी सड़क, शौचालय, राशन कार्ड, पीएम आवास एवं आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण को पंचायत की योजना में शामिल कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि कई पंचायतों में मुखिया चंद वार्ड सदस्यों के परामर्श पर पूरे पंचायत की विकास योजनाओं का खाका तैयार करते हैं जबकि इसमें सभी वार्ड सदस्यों की भागीदारी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वार्ड सदस्यों को अपना कार्य, दायित्व आदि के बारे में जानना होगा तभी वार्ड का विकास और लोगों को समृद्ध बनाने का कार्य किया जा सकता है।

ग्रामीण डोमी दास , नीतीश कुमार सहित अन्य ने कहा कि ग्राम कचहरी के सरपंच के पास किसी कार्य को लेकर जाते हैं तो परपंच के द्वारा 300 से 500 सो रूपये की मांग की जाती हैं।  वहीं सरपंच अरुण कुमार सिंह ने कहा सरकार के द्वारा लेटर जारी है ग्राम कचहरी में किसी भी कार्य को निस्पादन से पहले रुपया ले। उन्होंने कहा अब हम क्षेत्र में गांव गांव नहीं जाएंगे।

मौके पर पंचायत सचिव जेपी राम, वार्ड सदस्य वीरेंद्र ठाकुर, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि नवल साह, स्वच्छता पर्यवेक्षक सद्दाम हुसैन, ग्रामीण तूफान यादव, मोहम्मद अख्तर, रोशन लाल यादव, पवन कुमार, शैलेंद्र कुमार, अशोक कुमार, उपेंद्र दास, मोहम्मद निसार, सरंजीत यादव, आनंद कुमार, सुजीत कुमार, मोहम्मद शकील, श्याम कुमार, विकास कुमार, हसमुल आलम, मोहम्मद शमीम, मोहम्मद रजाक, योगेंद्र महतो, विपिन कुमार, मोहम्मद महबूब, सुरेंद्र ऋषिदेव, लालू ऋषिदेव, नीतीश कुमार, हरिनंदन यादव, अरुण कुमार दास, हीरा महतो, मनोज महतो, जादू यादव आदि उपस्थित थे.

Comments (0)
Add Comment