प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेले का किया गया आयोजन,चार सौ अभ्यर्थियों ने लिया भाग

👉🏻 प्राचार्य अरविंद आलोक ने कहा कि लोगों को विभिन्न संस्थाओं में अप्रेंटिसशिप करने का अवसर प्रदान कर रही है

मधेपुरा ब्यूरो/ जिले के चौसा प्रखंड रसलपुर धुरिया स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान उदाकिशुनगंज में आज सोमवार को एक दिवसीय प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेला का सफल आयोजन किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन संस्थान के प्राचार्य अरविंद आलोक ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य अरविंद आलोक ने अप्रेंटिसशिप एक्ट के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी तथा प्रतिभागियों को अप्रेंटिसशिप करने का लाभ बताया। भाग लेने वाले कंपनियों द्वारा अपने बारे में अन्य जानकारियां दी गई। इस मेला में लगभग 400 प्रतिभागी एवं चार प्रतिष्ठान शामिल हुए।

मेला के सफल आयोजन हेतु प्राचार्य अरविंद आलोक के नेतृत्व में अनुदेशक अशोक कुमार यादव, लाल बहादुर शास्त्री, मनोज कुमार, नीरज कुमार, प्रवीण कुमार, मो शादाब, गजेंद्र कुमार, अमित कुमार, मुकेश कुमार, चंदन कुमार चांद, रोहन कुमार एवं भानु प्रताप सिंह ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया।

आयोजित मेला में से ट्रांजन होल्डिंग्स एवं क्वेस्ट अलायंस के माध्यम शानदार टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड, स्पार्क मिंडा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, के.एच.वाई इलेक्ट्रॉनिक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा साक्षात्कार लेकर अप्रेंटिसशिप के लिए चयन किया गया।
प्राचार्य अरविंद आलोक ने कहा कि लोगों को विभिन्न संस्थाओं में अप्रेंटिसशिप करने का अवसर प्रदान कर रही है। अप्रेंटिसशिप के माध्यम से लोगों को सीखने के साथ-साथ कमाने का भी अवसर मिल रहा है। मेला में विभिन्न प्रतिष्ठानों व नियोक्ता के द्वारा सरकारी व निजी आईटीआई पास प्रशिक्षणार्थियों को व आठवीं पास सभी बेरोजगार अभ्यर्थियों को एनपीएस पोर्टल पर पंजीयन हेतु चयन किया गया।आयोजित मेला में लगभग चार सौ छात्र छात्राओं ने भाग लिया।मेला में आने छात्र छात्राओं में काफी उत्साह देखा गया।

Comments (0)
Add Comment