प्रारंभिक शिक्षक संघ ने 17 सूत्री मांगों के समर्थन में किया विरोध प्रदर्शन

सिंहेश्वर,मधेपुरा/ प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले मुरलीगंज बीआरसी परिसर में शिक्षकों ने विभिन्न 17 सूत्री मांगों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के द्वारा शिक्षकों की समस्याओं के समाधान हेतु मुख्यमंत्री के नाम बीडीओ को मांग पत्र सौंपा है।

विरोध प्रदर्शन में शिक्षकों ने कहा कि सरकारी प्रारंभिक विद्यालय में पठन-पाठन संपादित करने वाले शिक्षक सरकार एवं विभाग की उदासीन रवैया से आर्थिक, मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित हो रहे हैं। वर्षों से कार्यरत नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मियों सीधे समायोजन नहीं करने, प्रोन्नति, इच्छित स्थानांतरण से वंचित रखना दुर्भाग्यपूर्ण नीति है। स्पष्ट तौर पर शिक्षकों के साथ भेदभाव किया जा रहा है।

संघ के बैनर तले बीआरसी परिसर में दर्जनों शिक्षकों ने विभिन्न 17 सूत्री मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। और सरकार विरोधी नारे भी लगाए। मौके पर शिक्षक संघ के पदाधिकारी और दर्जनो शिक्षक मौजूद थे।

Comments (0)
Add Comment