प्याज के भाव में हुआ वृद्धि, स्वाद में आने लगी कमी

अफजल राज/पुरैनी, मधेपुरा/ प्याज के भाव में आई अप्रत्याशित वृद्धि से सब्जी के स्वाद में कमी आ गई है। ग्रामीण इलाके में तो लोग प्याज खरीदना ही छोड़ दिए हैं। जो लोग प्याज किलो में खरीदारी करते थे वह अब ग्राम में खरीद रहे हैं। मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों के छोटे से बड़े हाट बाजार में प्याज के मोल भाव कर रहे लोग दाम सुनकर ही मुंह बना रहे थे। लोगों ने बताया प्याज की कीमत में इतनी वृद्धि हो गई है कि इसे खरीदना मुश्किल हो रहा है। स्थानीय निर्मल ठाकुर, संजय साह, विलाश शर्मा, नारायण चौधरी, राजेश मोदी, मु.अफरोज, मु. जुबेर आलम आदि ने बताया कि प्याज के भाव ने घर के बजट को बिगाड़ दिया है।

प्याज की बढ़ती कीमत से आम से लेकर खास तक परेशान हैं। पुरैनी के थोक विक्रेता शशि कुमार साह, विमल साह, अमित सर्राफ, संतोषी राम, बसंत साह आदि ने बताया कि दो सप्ताह पूर्व प्याज की थोक कीमत दो हजार से 22 सौ रुपये प्रति क्विंटल थी। एक सप्ताह पूर्व 40 से 45 सौ रुपये प्रति क्विंटल बिकने लगा। अब इसकी कीमत बढ़कर थोक में पांच से साढ़े पांच हजार रुपये प्रति क्विंटल हो गई है।

Comments (0)
Add Comment